146 पर भेजा गया सीसीए का प्रस्ताव , 33 को जिला बदर का आदेश जारी ..

उन्होंने बताया कि, सभी मातहतों को यह निर्देश दिया गया है कि हर हाल में अपराधी सलाखों के पीछे हो. चिह्नित किए गए लोगों में से अब तक 4055 लोगों से बकायदा बांड भरवाया जा चुका है. जिसके उल्लंपन होने की स्थिति में उनपर जुर्माना किया जाएगा. 


- निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का एसपी ने दिया निर्देश
- कहा, हर हाल में सलाखों के पीछे हों अपराधी


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से से चुनाव सपन्न करान के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह कटिवद्ध है. इस दिशा में पुलिस द्वारा लगातार असमाजिक तत्वों के साथ गुंडा प्रवृति के लोगों को चिन्हित किए जाने की प्रक्रिया जारी है. एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अब तक आठ हजार से अधिक लोगों को 107 की कार्रवाई के लिए चिन्हित करने के बाद नोटिस भेजा जा चुकी है. जबकि अन्य को चिन्हित किए जाने की प्रक्रिया अभी जारी है. उन्होंने बताया कि, सभी मातहतों को यह निर्देश दिया गया है कि हर हाल में अपराधी सलाखों के पीछे हो. चिह्नित किए गए लोगों में से अब तक 4055 लोगों से बकायदा बांड भरवाया जा चुका है. जिसके उल्लंपन होने की स्थिति में उनपर जुर्माना किया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाने वालों की अलग पहचान करते हुए सीसीए की कार्रवाई की जा रही है. इसके अंतर्गत ऐसे तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है जो बाहर रहने की स्थिति में स्वैच्छिक मतदान को प्रभावित कर सकते हैं. इसमें सीसीए 3 के तहत अब तक 136 लोगों के विरूद्ध प्रस्ताव भेजा जा चुका है. इनमें से 33 को अब तक जिलाबदर करने का निर्देश प्राप्त हो चुका है. वहीं, सीसीए 12 के तहत कुल 10 लोगों को चिन्हित करते हुए उनको रिपोर्ट भेजी गई है. सीसीए 12 के तहत वैसे व्यक्ति शामिल हैं जो कुख्यात आपराधियों को श्रेणी में है और फिलहाल जेल में बंद रहते हुए उनके जमानत की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे सभी लोगों के जमानत का आवेदन अगले एक साल तक रद्द करने की अनुशंसा भेजी गई है. जल्द ही इसकी भी स्वीकृति मिलने वाली है. इस श्रेणी में चंदन गुप्ता, वरुण मिश्र आदि तबके के अपराधी शामिल हैं.

















Post a Comment

0 Comments