पुलिस के फ्लैग मार्च से असामाजिक तत्वों में कायम हुई दहशत ..

बताया कि 28 अक्टूबर को मतदान होना है. लोगों से लगातार मताधिकार के प्रयोग की अपील की जा रही है. लोगों के बीच किसी प्रकार का कोई भय ना हो तथा वातावरण बिल्कुल स्वस्थ एवं चुनाव के अनुकूल बना रहे, इसके लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं.

 

 
- औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में चला  अभियान, 
- आई.टी.बी.पी. तथा सी.आई.एस.एफ. के जवान रहे शामिल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. बेहतर पुलिसिंग के लिए एसपी नीरज कुमार सिंह ने अपने सभी मातहतों को निर्देशित किया है. इसी क्रम में औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मंझरिया, सोनवर्षा, बड़कागाँव, जगधरा, रामोबारिया, सारीमपुर, नाट, बड़की कोठिया, छोटकी कोठिया, दलसागर, अर्जुनपुर, दहिबर आदि गाँवों में फ्लैग मार्च निकालकर जनता के बीच यह संदेश दिया गया कि, पुलिसिया व्यवस्था पूरी तरह से बेहतर रहेगी. इसके साथ ही शराब, अवैध हथियार तथा अवैध पैसों के लेनदेन पर नजर रखी जा रही है तथा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस के फ्लैग मार्च से अपराधियों के बीच दहशत कायम हो गई है.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि 28 अक्टूबर को मतदान होना है. लोगों से लगातार मताधिकार के प्रयोग की अपील की जा रही है. लोगों के बीच किसी प्रकार का कोई भय ना हो तथा वातावरण बिल्कुल स्वस्थ एवं चुनाव के अनुकूल बना रहे, इसके लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों के बीच यह विश्वास पैदा करने की जरूरत थी के लोग भयमुक्त होकर मतदान केंद्रों तक जाएं तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसके पूर्व सोमवार को रिवर पेट्रोलिंग कर यूपी की सीमाओं की निगरानी की गयी थी. उन्होंने लोगों को यह विश्वास बनाए रखने की बात कही कि, मताधिकार के प्रयोग से कोई किसी को वंचित न करें अथवा कोई किसी पर दबाव न बनाए.

थानाध्यक्ष ने कहा कि गुंडा रजिस्टर का निर्माण कर दागियों को चिन्हित किया गया है वहीं, फरार वारंटियों के विरुद्ध भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष के मुताबिक गंगा के सीमावर्ती इलाकों पर भी खास नजर रखी जा रही है. ताकि शराब तथा हथियार तस्करी जैसे कृत्यों को रोका जा सके. उन्होंने सभी मतदाताओं से 28 अक्टूबर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की है.


















Post a Comment

0 Comments