अश्विनी चौबे ने दी केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि ..

कहा कि रामविलास जी को कमी हमेशा खलेगी. उनमें अद्भुत प्रशासनिक दक्षता थी. कोरोना महामारी और लॉकडाउन संकट में गरीबों की परेशानी को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरूआत की. उन्होंने कोरोना महामारी के बीच गरीबों तक राशन पहुंचाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया.



- पटना के दीघा घाट पर हुए अंतिम संस्कार में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री
- कहां लगातार बना रहेगा परिजनों से संपर्क

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे शनिवार को दीघा घाट पहुंच दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किए एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर उपमुख्यमंत्री श्री कुमार मोदी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आदि मौजूद रहे इसके पूर्व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया है.डुमराँव विधानसभा के प्रत्याशी तथा बक्सर लोजपा के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी अपने नेता को श्रद्धांजलि देने पटना पहुंचे थे.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि रामविलास जी को कमी हमेशा खलेगी. उनमें अद्भुत प्रशासनिक दक्षता थी. कोरोना महामारी और लॉकडाउन संकट में गरीबों की परेशानी को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरूआत की. उन्होंने कोरोना महामारी के बीच गरीबों तक राशन पहुंचाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया. देश के 81 करोड़ आबादी तक मुफ़्त राशन पहुंचाने में केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री के रूप में दिवंगत रामविलास पासवान जी के कार्य को देश हमेशा याद रखेगा. वे बिहार के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहे. न केवल बिहार बल्कि देश की राजनीति में उनकी कमी खलती रहेगी.


















Post a Comment

0 Comments