पटाखा छोड़ने को लेकर जमकर मारपीट, मामला सुलझाने गई पुलिस पर भी हमला ..

घटना की सूचना पाकर पहुंची कोरानसराय पुलिस कर्मी पर भी आरोपी पक्ष के द्वारा हमला कर दिया गया, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया. इस मामले में पुलिस नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 




- शनिवार की देर रात पटाखा छोड़ने के विवाद में हुई मारपीट
- कोरानसराय थाना क्षेत्र के कचइनियां गांव का है मामला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूरा देश जहां  शनिवार को दीपावली मना रहा था वही कोरानसराय थाना क्षेत्र के कचइनियां गांव में शनिवार की देर शाम पटाखा छोड़ने को लेकर उत्पन्न हुई विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष से तकरीबन 8-10 लोग घायल हो गए. घायलों में तीन चार लोगों की हालत गंभीर देख पीएमसीएच पटना रेफर करने की सूचना मिली है.

घटना की सूचना पाकर पहुंची कोरानसराय पुलिस कर्मी पर भी आरोपी पक्ष के द्वारा हमला कर दिया गया, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया. इस मामले में पुलिस नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.




घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए कोरानसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने बताया कि शनिवार की रात थाना क्षेत्र के उक्त गांव में पटाखा छोड़ने को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया. जिसमें मो. अजीम अजीमुल्ला अंसारी, मो. हैदर अली, निसार अहमद, समसुदीन, नासिर हुसैन और मो. कादिर सहित 8-10 लोग घायल हो गए. इस बात की सूचना मिलते ही कोरानसराय पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण कर रही थी. इसी बीच आरोपी पक्ष के द्वारा पुलिस पर भी हमला कर दिया गया जिसमें अमित कुमार नामक सिपाही घायल हो गया. 




सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि, मो.अजीमुल्ला अंसारी सहित दो-तीन लोगों की हालत बिगड़ते देख पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में घायलों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. उधर, सूचना है कि दूसरे पक्ष से भी दो-तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज जिला मुख्यालय में चल रहा है. दूसरे पक्ष से भी घायलों के बयान पर भी न्यायालय में प्राथमिकी दर्ज करने की जानकारी मिली है. घायल पक्ष की ओर से धीरज कुमार, विनय पांडेय, सुधीर पांडेय और मीनू पांडेय समेत 11 को नामजद किया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.










Post a Comment

0 Comments