राष्ट्रीय लोक अदालत में पहली बार घर बैठे ही होगी मुकदमों की सुनवाई ..

विधिक सेवा सदन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा आगामी 12 दिसंबर को होने वाली  राष्ट्रीय लोक  अदालत हेतु बैठक की गई. जिसमें उन्होंने बताया कि, आगामी लोक अदालत वर्चुअल प्रोसेस द्वारा करवाई जाएगी, जिसमें वादी अपने घर से ही अपने वादों का निष्पादन कर सकेंगे. 

 






- 12 दिसम्बर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
- आयोजन को लेकर विधिक सदन में की गयी बैठक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विधिक सेवा सदन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा आगामी 12 दिसंबर को होने वाली  राष्ट्रीय लोक  अदालत हेतु बैठक की गई. जिसमें उन्होंने बताया कि, आगामी लोक अदालत वर्चुअल प्रोसेस द्वारा करवाई जाएगी, जिसमें वादी अपने घर से ही अपने वादों का निष्पादन कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें कोर्ट आने की आवश्कता नहीं. इसके लिए बिहार राज्य सेवा प्राधिकार द्वारा समा संस्था से संपर्क की गई है. बैठक में सचिव द्वारा इसकी पूरी प्रक्रिया बैंक अधिकारी को समझाया गया. इस अवसर पर बैंक अधिकारी एवं प्राधिकार के दीपेश एवं सुनील उपस्थित थे.
तरीके से कार्यक्रम का आयोजन करने की बात कहीं गई है.



बता दें कि, कोरोना काल में आयोजित होने वाली लोक अदालत के माध्यम से कई पुराने भूमि विवाद, बैंक, इंश्योरेंस कंपनी समेत अन्य मुकदमों को आपसी समझौते के आधार पर निबटाया जाएगा. हालांकि, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके इसके लिए तमाम एहतियात भी बरतनी जरूरी थी. जिसके मद्देनजर वर्चुअल तरीके से लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है.














Post a Comment

0 Comments