पूर्व केंद्रीय मंत्री ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश तिवारी के निधन पर जताया शोक ..

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश तिवारी के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि, स्व. तिवारी की कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती. उन्होंने मृतात्मा की शांति तथा परिजनों को साहस प्रदान करने की कामना ईश्वर से की है. 






- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का 20 जुलाई को हो गया था आकस्मिक निधन
- शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सदर विधायक समेत कई कांग्रेसी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर के.के. तिवारी एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश तिवारी के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि, स्व. तिवारी की कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती. उन्होंने मृतात्मा की शांति तथा परिजनों को साहस प्रदान करने की कामना ईश्वर से की है. जिला कांग्रेस कमेटी के पंचायती प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव रमेश तिवारी कांग्रेस के कद्दावर नेता मोहन तिवारी के इकलौते पुत्र थे. उनका असामयिक निधन का समाचार सुनकर प्रदेश एवं जिला के सभी कांग्रेसी मर्माहत हो उठे हैं. दरअसल, शुक्रवार को कांग्रेसी नेता का शुगर लेवल हाई हो जाने के कारण उनका निधन हो गया था. राजपुर प्रखंड के बभनी के मूल निवासी रमेश तिवारी ने अपने पांडेय पट्टी स्थित आवास पर अंतिम सांस ली.



उनका अंतिम संस्कार चरित्रवन श्मशान घाट पर हुआ. उनकी शव यात्रा में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव कामेश्वर पांडेय, वरिष्ठ नेता अनिल त्रिवेदी, पूर्व संगठन सचिव राहुल आनंद, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, अमरनाथ ओझा राम प्रसन्न द्विवेदी, संजय पांडेय प्रदेश प्रतिनिधि राजर्षि राय, रोहित उपाध्याय, गुप्तेश्वर चौबे, चौसा प्रखंड अध्यक्ष राजारमन पांडेय, धीरेंद्र पाठक, राजपुर प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र राम, रोहित उपाध्याय, ललन दूबे, रामाकांत चौबे, शैलेश दूबे, राजेंद्र ओझा डब्बू चौबे, भरत सिंह यादव, रामस्वरूप अग्रवाल ने शोक संवेदना प्रकट की श्मशान घाट पर तिरंगा एवं पुष्प माला अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता भी मौजूद रहे.













Post a Comment

0 Comments