विश्व संत मामाजी के परिकरों द्वारा वृंदावन में आयोजित हो रहा सीताराम विवाह महोत्सव ..

पावन नगरी वृंदावन में श्री सीताराम विवाह महामहोत्सव एवं विशाल सत्संग समारोह के 51वां अधिवेशन मनाया जाएगा. कार्यक्रम अगहन कृष्ण त्रयोदशी 12 दिसम्बर 2020 से अगम शुक्ल षष्ठी 20 दिसंबर तक होगा तथा कार्यक्रम श्री सुदामा कुटी वृंदावन में आयोजित किया गया हैं.





- मामाजी के लीला परिकरों द्वारा 9 दिनों तक आयोजित होगा महामहोत्सव
- रामचरित्र दास के नेतृत्व में 12 दिसंबर से 20 दिसंबर तक होगा आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: पावन नगरी वृंदावन में श्री सीताराम विवाह महामहोत्सव एवं विशाल सत्संग समारोह के 51वां अधिवेशन मनाया जाएगा. कार्यक्रम अगहन कृष्ण त्रयोदशी 12 दिसम्बर 2020 से अगम शुक्ल षष्ठी 20 दिसंबर तक होगा तथा कार्यक्रम श्री सुदामा कुटी वृंदावन में आयोजित किया गया हैं.



बक्सर से श्री संपन्न श्री नारायणदास भक्तमाली (मामाजी) के लीला परिकरों द्वारा नौ दिनों तक सीतराम विवाह महामहोत्सव के 51 वाँ अधिवेशन मनाया जाएगा. कार्यक्रम के संरक्षण संस्थापक अनन्त श्री विभूषित श्री नारायण दास भक्तमाली जी महाराज हैं. वही, कार्यक्रम संवाहिका राम चरित्रदास जी महाराज (मामा जी के प्रथम शिष्य) श्री सिया दीदी, श्री नरहरि दास जी (लीला व्यास) एवं समस्त लीला परिकर है.




जिनमें 12 दिसंबर गौरी शंकर विवाह लीला, 13 दिसंबर जय-विजय लीला, 14 दिसम्बर श्री राम जन्म एवं बाल लीला, 15 दिसंबर श्री सीता जन्म एवं विश्वमित्र आगमन से अहिल्या उद्धार तक की लीला, 16 दिसम्बर जनकपुर प्रवेश एवं नगर दर्शन लीला, 17 दिसम्बर सुबह श्री सिय-पिय मिलन फुलवारी लीला एवं रात्रि धनुष यज्ञ लीला 18 दिसम्बर हल्दी मटकोर एवं बारात शोभायात्रा, 19 दिसंबर श्री सीताराम विवाह एवं 20दिसंबर श्री राम कलेवा के साथ 51 वां अधिवेशन संपन्न होगा.







Post a Comment

0 Comments