धान खरीदने पहुंचे कश्मीरी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत ..

चौसा क्षेत्र से धान की खरीदारी करने के बाद चौसा गोला बाजार में धान से भरे हुए ट्रक पर चढ़कर उसे त्रिपाल से ढकते हुए उसे बांधने की कोशिश कर रहे थे. बांधने के दौरान रस्सी टूट जाने से वह ट्रक से नीचे जा गिरे उनके सिर में गंभीर चोट आई. 

 



- धान की खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे चौसा
- ट्रक पर त्रिपाल बांधने के दौरान गिरकर हुए चोटिल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना के चौसा गोला बाजार में हुई एक दुर्घटना में कश्मीर के रहने वाले एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए जिनकी सदर अस्पताल में जिनकी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल, उक्त व्यक्ति बक्सर से कश्मीर धान लेकर जाया करते थे. शनिवार की देर शाम धान लदे ट्रक पर त्रिपाल बांधने के दौरान छत से गिर जाने से वह घायल हो गए थे जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.


घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर के उरी के रहने वाले तारिक हुसैन, पिता-मोहम्मद अकरम जो कि एक ट्रक चालक थे, अपने एक सहयोगी अब्बास अहमद के साथ चौसा क्षेत्र से धान की खरीदारी करने के बाद चौसा गोला बाजार में धान से भरे हुए ट्रक पर चढ़कर उसे त्रिपाल से ढकते हुए उसे बांधने की कोशिश कर रहे थे. बांधने के दौरान रस्सी टूट जाने से वह ट्रक से नीचे जा गिरे उनके सिर में गंभीर चोट आई. आनन-फानन में उनके सहयोगी अब्बास ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 


अब्बास ने बताया कि वे लोग हर बार बक्सर से धान लेकर कश्मीर जाते थे इस बार भी वह धान लेने के लिए पहुंचे थे तभी यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है जिसके बाद उनके बक्सर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है.














Post a Comment

0 Comments