मेन रोड में हुई कार-बाइक में टक्कर, दो घायल, एक की हालत गंभीर..






- नगर के मेन रोड स्थित पंचमुखी महावीर मंदिर के सामने हुई दुर्घटना
- घायलों में एक की हालत चिंताजनक, रेफर करने की तैयारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर के पंचमुखी महावीर मंदिर के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में पहुंचाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि, घायलों में एक की हालत बेहद गंभीर है जिसे रेफर किए जाने की तैयारी हो रही है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक दिन में तकरीबन 4:30 बजे पंचमुखी महावीर मंदिर के समीप एक वैगन आर कार को बैक करने के लिहाज से एक व्यक्ति उसे सड़क पर पीछे की तरफ से धीरे-धीरे लेकर निकल रहे थे. इसी बीच नया बाजार मठिया मोड़ के रहने वाले  बजरंगी यादव, पिता- हरि मोहन यादव तथा कृष्णा कुमार को छोटू कुमार, पिता- राम गति सिंह नामक बाइक सवार युवक सीधे कार के पीछे आ गए. इतने में कार चालक ने कार पर से अपना संतुलन खो दिया और ब्रेक की जगह उसने एक्सलेटर को दबा दिया जिसके बाद बाइक से जोरदार टक्कर होने के बाद कार ने बाइक को घसीटते हुए सड़क के दूसरे किनारे फेंक दिया.


इस टक्कर में बाइक सवार एक युवक का सर दीवार से टकरा गया  जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गया वहीं, बाइक पर बैठा एक अन्य युवक भी घायल हुआ है. स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां एक घायल युवक बजरंगी यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है. तथा उसे अन्यत्र रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है. घटना के बाद मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंच गई है तथा उसने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.





















Post a Comment

0 Comments