मोबाइल फोन छीनता झपट्टा मार गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी ..

इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छात्र की मोबाइल बरामद करने के साथ आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसकी पहचान विराट नगर निवासी सन्नी कुमार सिंह पिता संजय कुमार सिंह के रूप में की गई. इस बीच गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों के बारे में पता लगा लिया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. 





- नगर थाना क्षेत्र के विराट नगर का रहने वाला है पकड़ा गया युवक
-  कई दिनों से गिरोह के सदस्यों की तलाश में थी पुलिस मिली सफलता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के धोबी घाट मुहल्ले से एक युवक की मोबाइल छीन कर भाग रहे एक अपराधी को स्थानीय नागरिकों ने दौड़कर पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद मौके से फरार उसके अन्य दो साथियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में लगी है.



इसकी जानकारी देते नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना शनिवार देर शाम की है, जब धोबी घाट मोहल्ले में किराए पर मकान लेकर पढ़ाई करने वाला युवक मुकेश कुमार पैदल ही हाथ में मोबाइल लिए धोबी घाट मुहल्ले से गुजर रहा था. तभी बाइक सवार तीन युवकों ने पीछे से आकर झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया ओर भाग निकले. छात्र के शोर मचाने पर रास्ते से गुजर रहे स्थानीय नागरिकों ने दौड़कर बाइक के पीछे बैठे युवक को पकड़ कर झटका देने के साथ ही बाइक से नीचे गिरा दिया और दबोच लिया. 

इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छात्र की मोबाइल बरामद करने के साथ आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसकी पहचान विराट नगर निवासी सन्नी कुमार सिंह पिता संजय कुमार सिंह के रूप में की गई. इस बीच गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों के बारे में पता लगा लिया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. 

बताते चलें कि, इधर कुछ दिनों से नगर क्षेत्र में झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेने की घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है. गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी. इस बीच संयोग से एक झपट्टामार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इससे पूछताछ में कई अन्य अपराधियों के राज खुलने की पुलिस को उम्मीद है.













Post a Comment

0 Comments