तेजस्वी के जन्मदिवस पर युवाओं ने किया रक्त का महादान ..

कहा कि रक्तदान महादान है, देश में हर साल लगभग 350 बोतल यानि कि 4 करोड़ यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है. सिर्फ भारत में पांच लाख यूनिट ब्लड ही मुहैया हो पाता है. ब्लड का किसी किसी प्रकार से उत्पादन नहीं किया जा सकता है. 




- रेड क्रॉस के रक्त अधिकोष में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
- युवा राजद महासचिव ने किया कार्यक्रम का नेतृत्व

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजद नेता तेजस्वी यादव के 31वें जन्मदिन के अवसर पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा पुराना सदर अस्पताल परिसर में अवस्थित रेडक्रॉस रक्त अधिकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा राजद के प्रदेश महासचिव बब्लू यादव ने किया इस दौरान सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.

रक्तदान करने वालों में प्रदेश महासचिव बबलू यादव ,चंदन सिंह, राजेश कुमार सिंह, विवेक कुमार, सुधीर गुप्ता, तेज नारायण सिंह, छात्र संघ प्रतिनिधि विश्वा यादव, राजद नगर अध्यक्ष गोविंद जायसवाल, हरिचन्द्र राम, नौशाद आलम, विनय कुमार, जितन यादव, टिंकू कुमार ,ओमप्रकाश केसरी, मंटू यादव, ज्योति प्रकाश सुरेंद्र यादव, बबन प्रसाद राजभर, धर्मेंद्र यादव, आनंद किशोर पांडेय, मनोज कुमार सिंह, प्रांजल उपाध्याय, सत्येंद्र पाल ,राहुल प्रसाद, मिथिलेश कुमार, जगदीश पहलवान, राजा खान, सत्येंद्र आजाद, सरफराज आलम, विमल गोंड , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इफ़्तेख़ार अहमद उर्फ डुड्डू, दानी कुमार, पंकज पांडेय, महावीर राम , मनोज कुमार राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बबन राजभर, राजद प्रदेश सचिव मीना देवी, जिला प्रवक्ता रंभा देवी, महिला नगर अध्यक्ष चंदा बेगम, एससी-एसटी की नगर अध्यक्षा रानी पासवान आदि शामिल रहे.


रक्तदान करने वालों ने कहा कि रक्तदान महादान है, देश में हर साल लगभग 350 बोतल यानि कि 4 करोड़ यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है. सिर्फ भारत में पांच लाख यूनिट ब्लड ही मुहैया हो पाता है. ब्लड का किसी किसी प्रकार से उत्पादन नहीं किया जा सकता है. इसलिए  डोनेट करके एक व्यक्ति किसी भी दूसरे जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है.



















Post a Comment

0 Comments