14 सूत्री मांगों को लेकर महाविद्यालय के कर्मचारियों ने किया उपवास ..

कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के रवैए पर रोष जताया. मौके पर एक सभा का आयोजन कर कर्मचारियों ने कहा कि, कई बार मांगों को लेकर समझौता किए जाने के बावजूद अभी तक इस संदर्भ में कोई पहल नहीं की गई. 

- कहा, कई बार समझौता होने के बाद भी नहीं पूरी हुई 14 सूत्री मांगे
- बोले कर्मचारी, मांगे नहीं मानने पर आगे होगा तेज आंदोलन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के कर्मचारियों ने उपवास रखते हुए अपने कार्यों को संपादित किया. कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के रवैए पर रोष जताया. मौके पर एक सभा का आयोजन कर कर्मचारियों ने कहा कि, कई बार मांगों को लेकर समझौता किए जाने के बावजूद अभी तक इस संदर्भ में कोई पहल नहीं की गई. 

कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधान लिपिक वीरेंद्र पांडेय एवं वरीय कर्मचारी विद्याकर खां ने किया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द ही नहीं माना जाएगा तो उनके द्वारा इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा. उपवास कार्यक्रम में राजीव रंजन सिंह, रंजू देवी, सरिता, शांति, दयाशंकर त्रिपाठी, सुनील कुमार, अभिमन्यु सिंह लालजी सिंह, अभय मिश्रा आदि शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ अमित मिश्रा ने किया.




















Post a Comment

0 Comments