डुमराँव विधायक के बयान पर चौतरफा आक्रोश, फूँका पुतला ..

सभी उनके बयान को समाज को बांटने वाला तथा किसी वर्ग विशेष के प्रति समाज में द्वेष फैलाने वाला बता रहे हैं. डुमराँव में उनके बयान के विरोध में स्वयं शक्ति तथा सवर्ण युवा समिति के बैनर तले बैनर तले एक पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उनका पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शित किया गया. 





- जातिगत बयान देने पर की जा रही निंदा
- सार्वजनिक माफी मांगने की हो रही मांग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव विधानसभा के विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह के द्वारा किसी सभा के दौरान दिए गए जातिगत बयान को लेकर उनकी चौतरफा निंदा हो रही है. सभी उनके बयान को समाज को बांटने वाला तथा किसी वर्ग विशेष के प्रति समाज में द्वेष फैलाने वाला बता रहे हैं. डुमराँव में उनके बयान के विरोध में स्वयं शक्ति तथा सवर्ण युवा समिति के बैनर तले बैनर तले एक पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उनका पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में डुमराँव रियासत के महाराज शिवांग विजय सिंह ने भी भाग लिया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज तिवारी ने की. 




इसके पूर्व स्थानीय युवाओं के द्वारा एक जुलूस निकालकर विधायक के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए राजगढ़ चौक से राज अस्पताल पहुंचकर उनका पुतला दहन किया गया. मौके पर डुमराँव महाराज ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के द्वारा जातीय उन्माद फैलाने वाले इस तरह का बयान बिना कहीं ना कहीं उनकी ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है. ऐसे में उन्हें इसके लिए जनता से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.

पंकज तिवारी ने कहा कि विधायक का बयान समाज मे जातीय उन्माद फैलाने और समाज को तोड़ने वाला है जिसपर उन्हें माफी मांगनी चाहिए. कार्यक्रम में मंच संचालन रवि सिन्हा ने किया. इस दौरान राजन तिवारी, धीरज मिश्रा, रिंकू सिंह, अम्बरीष पाठक, राजेश तिवारी, आशुतोष शुक्ला, सर्वजीत पाण्डेय, बबलू कुमार, आदर्श, संग्राम सिंह, पप्पू, शिबू, अविनाश, जितेश दूबे, प्रमोद बाबा, बलि तिवारी, दीपू डेंजर, रिंकू चौबे सहित सैंकड़ो युवा मौजूद थे.













Post a Comment

0 Comments