कल से नगर के दो केंद्रों पर शुरू होगी डीएलएड की परीक्षा ..

बताया कि, परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों के 250 गज की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. जहां एक साथ पाँच लोगों के जमा होने किसी प्रकार के घातक हथियार एवं आग्नेयास्त्र का प्रदर्शन करने अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करने पर रोक रहेगी. इसके साथ ही शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

 





- एसडीएम ने बताया परीक्षा केंद्रों पर लागू की गई निषेधाज्ञा
- 14 दिसंबर तक दो पालियों में चलेगी परीक्षा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दो वर्षीय डीएलएड सत्र 2019-21  के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा का आयोजन नगर के एमपी उच्च विद्यालय रामरेखा घाट तथा आदर्श मध्य विद्यालय नया बाजार में 2 दिसंबर से 9 दिसंबर तथा फिर 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक 2 पालियों में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे एवं दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जा रही है.




इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि, परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों के 250 गज की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. जहां एक साथ पाँच लोगों के जमा होने किसी प्रकार के घातक हथियार एवं आग्नेयास्त्र का प्रदर्शन करने अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करने पर रोक रहेगी. इसके साथ ही शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं.















Post a Comment

0 Comments