पुलिसकर्मियों ने ली शपथ, "हर हाल में लागू होगी शराबबंदी, न पीयेंगे, न किसी को पीने देंगे ..

जिले के विभिन्न थानों में तमाम पुलिसकर्मियों ने शपथ लेते हुए कहा कि आजीवन शराब का सेवन नहीं करेंगे, कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे अथवा नहीं रहेंगे, अपने दैनिक जीवन में भी शराब का सेवन नहीं करेंगे. शराब बंदी कानून लागू कराने के लिए विधि-सम्मत जो भी कार्रवाई अपेक्षित हैं, उसे करेंगे. अगर शराब से संबंधित किसी भी गतिविधियों में शामिल पाए जाएंगे तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई के भागीदार भी बनेंगे. 
नगर थाने में पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाते थानाध्यक्ष रंजीत कुमार




- एसपी कार्यालय समेत विभिन्न थानों में चलाया गया शपथ ग्रहण अभियान
- तकरीबन 4 सालों से लागू शराबबंदी का अक्षरश: अनुपालन कराने की शपथ

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला के साथ-साथ पूरे बिहार में मद्य निषेद्य को लेकर सरकार निर्देश पर सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई. बक्सर में एसपी नीरज कुमार सिंह के साथ-साथ जिले के विभिन्न थानों में तमाम पुलिसकर्मियों ने शपथ लेते हुए कहा कि आजीवन शराब का सेवन नहीं करेंगे, कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे अथवा नहीं रहेंगे, अपने दैनिक जीवन में भी शराब का सेवन नहीं करेंगे. शराब बंदी कानून लागू कराने के लिए विधि-सम्मत जो भी कार्रवाई अपेक्षित हैं, उसे करेंगे. अगर शराब से संबंधित किसी भी गतिविधियों में शामिल पाए जाएंगे तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई के भागीदार भी बनेंगे. 




एसपी कार्यालय से लेकर थानों तक दिलाई गई शपथ

इस कार्यक्रम के अंतर्गत एसपी कार्यालय से लेकर डीएसपी और फिर थाना व ओपी में तैनात पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई. एसपी और डीएसपी शपथ- पत्र को पढ़ रहे थे और सभी पुलिस कर्मी शपथ पत्र को दुहरा रहे थे. नगर, मुफस्सिल, औद्योगिक, इटाढ़ी, राजपुर, डुमराँव, धनसोई, कृष्णब्रह्म, ब्रह्मपुर, सिमरी, मुरार, नावानगर, कोरानसराय समेत जिले अन्य थानों तथा ओपी में  में पुलिस कर्मियों को शराब नहीं पीने की  शपथ दिलाई गई.
औद्योगिक थाने में शपथ लेते थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार व अन्य


बता दें कि, बिहार में तकरीबन चार वर्ष पूर्व प्रभाव में आए शराबबंदी कानून को लेकर जिले में हर तरफ सख्ती बरती जाती रही है. सीमावर्ती इलाका होने के साथ-साथ गंगा की एक बड़ी सीमा जिले से लगने के कारण शराबबंदी का अक्षरश: अनुपालन करा पाना पुलिस के लिए एक बेहद चुनौती भरा कार्य है. बावजूद इसके लगातार पुलिस शराब के अवैध कारोबार पर अपना डंडा चलाती ही रहती है.











Post a Comment

0 Comments