वीडियो: अश्लील गीत गाने वाले कलाकारों की तस्वीरों पर जूते की माला टांगने की तैयारी ..

कहा कि, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन हमेशा यह सीख देता है कि जीवन में मर्यादा का त्याग कभी नहीं करना चाहिए लेकिन, जो कलाकार भोजपुरी की मर्यादा को तार-तार करने पर तुले हुए हैं तथा वह अश्लील गीतों को ही भोजपुरी का बाजार कहते हैं ऐसे अश्लील कलाकारों के तस्वीरों पर जूतों की माला पहनाने का अभियान जल्द ही शुरु किया जाएगा. 
अश्लीलता मिटाने का संकल्प लेते हुए भोजपुरी भाषी





- भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लिया निर्णय
- राष्ट्रवादी अटल सेना तथा भोजपुरी करे पुकार के बैनर तले आयोजित हुआ

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: भोजपुरी को अश्लीलता मुक्त बनाने का अभियान चला रही राष्ट्रवादी अटल सेना के द्वारा भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की जयंती कार्यक्रम का आयोजन नगर के नया बाजार स्थित एक निजी सभागार में किया गया. कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी को अश्लीलता मुक्त बनाने की चर्चा हुई. मौके पर अटल सेना तथा अटल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार तिवारी ने कहा कि, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन हमेशा यह सीख देता है कि जीवन में मर्यादा का त्याग कभी नहीं करना चाहिए लेकिन, जो कलाकार भोजपुरी की मर्यादा को तार-तार करने पर तुले हुए हैं तथा वह अश्लील गीतों को ही भोजपुरी का बाजार कहते हैं ऐसे अश्लील कलाकारों के तस्वीरों पर जूतों की माला पहनाने का अभियान जल्द ही शुरु किया जाएगा. साथ ही ऐसे कलाकारों को चूड़ी, बिंदी व सिंदूर गिफ्ट देकर शर्मिंदा किया जाएगा.

उन्होंने सभी सामाजिक लोगों से भी भोजपुरी की अश्लीलता के विरुद्ध लड़ाई में उनका साथ देने की अपील की.कार्यक्रम के दौरान  जिलाध्यक्ष मुन्ना तिवारी, महामंत्री सुनील पाठक, उपाध्यक्ष चंदन पांडेय, राम प्रकाश पासवान, श्वेता सोनल चौबे, रवि रंजन चौबे, राजेश कुमार, चुनमुन पंडित, संजय शुक्ला, ज्ञानेश्वर पाठक, श्याम वर्मा, हरिओम पांडेय, राजकुमार रजक, राजेश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.
वीडियो: 















Post a Comment

0 Comments