नए भवन में शिफ्ट हुए 18 नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र, 8 पंचायतों में बने 18 इज्ज़त घर ..

बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास विभिन्न गतिविधियों यथा विद्यालय पूर्व शिक्षा, पोषण स्थिति की माप, पूरक पोषाहार, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा द्वारा किया जाता है. साथ ही विभिन्न विभागों से समन्वय करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर बच्चों के अल्प वजन, बौनापन, एवं दुबलापन के दर में कमी भी लाई जानी है. 

 


 





- नए आंगनबाड़ी केंद्र तथा शौचालयों का हुआ उद्घाटन
- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने नदांव आंगनबाड़ी केंद्र का किया उद्घाटन व पौधारोपण


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला अंतर्गत नवनिर्मित 18 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया गया. वहीं, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ओडीएफ फेज 2 के अंतर्गत आठ प्रखंडों में 18 स्थानों पर सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन कर जनप्रतिनिधियों को शौचालय की चाबी सौंपी गई. 




जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा नदांव मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के बाद मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र नदांव में जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा पोषण वाटिका में वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया. कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा बताया गया कि मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का उद्देश्य बच्चों को रोचक तरीके से स्कूल पूर्व शिक्षा एवं पोषण देना है. 0-6 वर्ष के बच्चे गर्भवती एवं धातृ माताओं को बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण सुविधाओं को उपलब्ध कराना है. इसके अंतर्गत बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास विभिन्न गतिविधियों यथा विद्यालय पूर्व शिक्षा, पोषण स्थिति की माप, पूरक पोषाहार, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा द्वारा किया जाता है. साथ ही विभिन्न विभागों से समन्वय करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर बच्चों के अल्प वजन, बौनापन, एवं दुबलापन के दर में कमी भी लाई जानी है. 





मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के उद्घाटन समारोह में उप विकास आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर, प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप चंद जोशी, अंचलाधिकारी प्रियंका राय, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम कार्यालय के कर्मी साथ में स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधि के रूप में मुखिया, सरपंच एवं आम जनता उपस्थित रही. इस दौरान सभी केंद्रों पर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका भी उपस्थित रही.


लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान- ओडीएफ फेज़-2 के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. बताया गया कि कुल 142 पंचायतों में 568 सामुदायिक शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है. लक्ष्य के अनुरूप 70 शौचालयों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है तथा 125 निर्माणाधीन है. जिला में निर्मित शौचालयों का 72वें गणतंत्र दिवस पर उदघाटन कर समुदाय को सौंपने का निर्णय लिया गया था. इस उपलक्ष्य पर जिला के 8 प्रखंडों में 18  स्थलों पर  सामुदायिक शौचालय का उदघाटन करते हुए संबंधित पंचायत के जन प्रतिनिधि को शौचालय की कुंजी सौंपी गई.







Post a Comment

0 Comments