सहायक उपकरण के द्वारा दिव्यांग जनों ने पाया सामर्थ्य योजना का लाभ ..

बताया गया कि दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण करने का कार्य नियमित अंतराल पर किया जाएगा एवं इसकी मासिक समीक्षा की जाएगी. उनके द्वारा यह भी बताया गया कि फरवरी माह में एडिप योजना अंतर्गत मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के वितरण हेतु प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा. 







- जिला पदाधिकारी द्वारा किया वितरण, प्रखंड कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- फरवरी माह में लगाया जाएगा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के वितरण का प्रशिक्षण शिविर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथि उप विकास आयुक्त बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी, अंचलाधिकारी प्रियंका राय, एवं रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी उपस्थित रहे. जिला पदाधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए बताया गया कि दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण करने का कार्य नियमित अंतराल पर किया जाएगा एवं इसकी मासिक समीक्षा की जाएगी. उनके द्वारा यह भी बताया गया कि फरवरी माह में एडिप योजना अंतर्गत मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के वितरण हेतु प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा. जिससे कि 80% से अधिक दिव्यांगता प्रतिशत वाले दिव्यांगजन लाभान्वित हो सके.




इस कार्यक्रम में बक्सर अनुमंडल के 10 दिव्यांग जनों को तिपहिया साइकिल, 01 दिव्यांग को वैशाखी, 2 को व्हील चेयर, 01 नेत्रहीन दिव्यांग को सेंसर स्टीक एवं 01 दिव्यांग को वाकर तथा एक वयोवृद्ध महिला को वाकिंग स्टीक दी गई. सहायक उपकरण प्राप्त करने वालो में पिंटू वर्मा, संजना कुमारी, रंजू देवी, लालजी वर्मा, बिट्टू कुमार, अवध बिहारी रजक, अंकेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, मोतीलाल राम, कृष्णा जी गुप्ता, श्रीराम सिंह, गीता देवी, कमल राम, सहेला खातून एवं अनिल शर्मा शामिल थे. इसी योजना के तत्वाधान में अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव द्वारा बुनियाद केंद्र डुमरांव पर देवेंद्र राम, सुरेंद्र पासी एवं सुमन कुमारी को सहायक उपकरण का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर के द्वारा कराया गया था. 


कार्यक्रम के संचालन के क्रम में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक श्रीमती पूनम कुमारी द्वारा बताया गया कि एडीप योजना अंतर्गत मोटराइज्ड साइकिल के लिए प्रशिक्षण शिविर फरवरी माह में छह दिनों के लिए आयोजित की जानी है एवं रोस्टर आने वाले दो दिनों में जारी कर दिया जाएगा.









Post a Comment

0 Comments