समाजसेवी की पुण्यतिथि पर 200 नन्हे मुन्नों के बीच बांटे गए स्वेटर व जैकेट ..

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा स्व. द्वारिका केसरी के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि करके की गयी. सभी सम्मानित लोगों ने स्व. केसरी के बारे में बताते हुए उनको नेकदिल इंसान बताया जो कि, समाज के प्रति हमेशा समर्पित रहे थे. 





- डुमराँव के शहीद पार्क के पास आयोजित था कार्यक्रम
- पुत्र ने भी बताई पिता के पदचिन्हों पर चलने की बात

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहीद पार्क के पास स्थित सेंट कैरेन्स हाई स्कूल में नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. द्वारिका केसरी की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान नगर के 200 छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियों के बीच गर्म कपड़े व जैकेट वितरित किए गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा मीरा देवी व संचालन प्रदीप शरण ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा स्व. द्वारिका केसरी के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि करके की गयी. सभी सम्मानित लोगों ने स्व. केसरी के बारे में बताते हुए उनको नेकदिल इंसान बताया जो कि, समाज के प्रति हमेशा समर्पित रहे थे. 




उनके पुत्र अखिलेश केसरी ने कहा पिता जी का उद्देश्य रहता था कि लोगों की मदद करना. मैं भी उनके उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास करते रहता हूँ. जहां तक हो मैं भी लोगों की मदद करता हूँ. इस दौरान भगवान जी वर्मा, दशरथ प्रसाद विद्यार्थी, अलीम हाशमी,  विक्की केसरी, दिलीप केसरी, बिनोद केसरी, विकास ठाकुर, सरल  ठाकुर,भागमनी देवी, माधुरी देवी, अफरोज जी, ललन मिश्रा, अजीत सिंह, डॉ. शशांक शेखर, आदि सैकड़ों समाजसेवी मौजूद रहे.










Post a Comment

0 Comments