कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर कोविशिल्ड वैक्सीनेशन का अभियान शनिवार से शुरू हो गया. पहले दिन जिले भर में बनाए गए सभी सात केंद्रों पर कुल मिलाकर 520 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन कराया. इस दौरान जिले में कहीं से भी किसी प्रकार की कोई साइड इफेक्ट होने की सूचना नहीं मिली.
- देखते बन रहा था लोगों का उत्साह, केंद्रों पर था उत्सवी माहौल
- टीकाकरण के लिए आगे आए स्वास्थ्य कर्मियों का तालियों की गड़गड़ाहट से हुआ स्वागत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर कोविशिल्ड वैक्सीनेशन का अभियान शनिवार से शुरू हो गया. पहले दिन जिले भर में बनाए गए सभी सात केंद्रों पर कुल मिलाकर 520 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन कराया. इस दौरान जिले में कहीं से भी किसी प्रकार की कोई साइड इफेक्ट होने की सूचना नहीं मिली. जिला पदाधिकारी अमन समीर ने सदर अस्पताल में फीता काटकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ.जितेंद्र नाथ, उपाधीक्षक डॉक्टर भूपेंद्र नाथ, प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजकिशोर सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक अनिल कुमार सिंह समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. इसके साथ ही जिले भर में वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए सभी सात केंद्रों पर वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया. पहले दिन 72 फीसद लोगों ने टीका लिया. इस दौरान वैक्सीनेशन के लिए आगे आए स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित भी किया गया. वैक्सीनेशन के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत हुआ. प्रत्येक केंद्र पर सौ-सौ लोगों को टिका दिए जाने का लक्ष्य रखा गया था.
बक्सर में वैक्सीनेशन कराने वाले पहले व्यक्ति फार्मासिस्ट विजय कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन लेने के बाद वह पूरी तरह से तंदुरुस्त व स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. किसी प्रकार की कोई परेशानी उन्हें नहीं हुई.
एएनएम अंजनी कुमारी ने बताया कि उन्होंने भी कोरोना वैक्सीन ली है तथा उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि और भी लोग इस वैक्सीन को ले तथा कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी भूमिका निभाएं. चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मो. शमशाद ने टीका लेने के बाद कहा कि कोरोना वायरस टीका न सिर्फ अपने लिए जरूरी है बल्कि, मानवता के लिए भी यह बेहद जरूरी है कोरोना के देश तथा समाज को मुक्त कराने के लिए अपना योगदान देकर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.
बक्सर के माँ शिवरात्रि अस्पताल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में अस्पताल के कर्मचारियों तथा चिकित्सकों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई. पहले दिन 100 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित था जिसमें से 70 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. सबसे पहला टीका माँ शिवरात्रि अस्पताल के प्रबंधक कुमार संतोष गौतम ने लिया. उन्होंने कहा कि भारत देश की कोरोना वैक्सीन सभी देशों की वैक्सीन सबसे ज्यादा सुरक्षित व प्रभावी है. इसके पूर्व डॉ. शैलेश कुमार, डॉ.मिथिलेश कुमार तथा डॉ. सुधीर कुमार ने वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन किया.
साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने सदर प्रखंड में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर पहला टीका लिया. मौके पर अस्पताल के सभी कर्मी भी मौजूद थे. सभी ने टीके की पहली डोज़ ली. डॉ. दिलशाद ने कहा कि टीकाकरण के पहले दिन लोग काफी उत्साहित दिखे. साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से भी टीकाकरण के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी. उन्होंने कहा कि टीकाकरण बेहद सुरक्षित है इससे बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है. इस दौरान अस्पताल के प्रबंधक मुर्शीद रजा के साथ-साथ हरेंद्र यादव, शैलेंद्र पांडेय, नौशाद, शाहनवाज आशीष पांडेय ने भी टीका लिया. बक्सर में विश्वामित्र अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव कुमार झा ने भी कोरोना का टीका लिया. उन्होंने जीएनएम स्कूल में बनाए गए केंद्र पर वैक्सीनेशन कराया. टीकाकरण के पश्चात उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि टीकाकरण से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है.
डुमरांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का उत्सवी माहौल में शुभारंभ हुआ. स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से गुब्बारों तथा कोरोना वैक्सीनेशन वाले पोस्टर एवं बैनरों से सजाया गया था. केंद्र का उद्घाटन प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आर.बी.प्रसाद ने फीता काटकर किया. मौके पर केयर के पंकज कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार राय, प्रबंधक चंद्रशेखर आजाद, उमेश कुमार मौजूद थे. इस दौरान कड़वी निवासी स्वास्थ्य केंद्र के वाहन चालक हरेंद्र पासवान को पहला टीका दिया गया. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के चिन्हित कर्मियों को पहली वैक्सीन दी गई. बाद में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहने हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में शामिल आशा, जीएनएम, एएनएम, सफाई मजदूर एवं चिकित्सक क्रमवार वैक्सीन लेते दिखे. वैक्सीनेशन को लेकर निर्धारित समय 11:00 बजे से 2:00 तक अधिकांश कर्मियों ने टीका ले लिया 70 कर्मियों ने पहले दिन टीका लिया.
रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को टीकाकरण के लिए गुब्बारों अभी से सजाया गया था इस दौरान समय पूर्व ही टीका लेने के लिए लोग पहुंचने लगे. नियत समय पर प्रभारी पदाधिकारी ने टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया. पहला टीका लेने वाली भादा गाँव की आशा कार्यकर्ता सोनाझारी देवी ने कहा कि जीवन रक्षा के लिए उन्हें बहुत अच्छा अनुभव हुआ उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई हुई और वह पूरी तरह से खुद को स्वस्थ महसूस कर रही हैं. तकरीबन आधे घंटे से ज्यादा समय तक ऑब्जरवेशन के बाद वह अपने घर चली गई.
टीकाकरण अभियान के बारे में सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने बताया कि पूरे जिले भर में सभी सात केंद्रों पर निर्धारित लक्ष्य के 72 फीसद तक टीकाकरण कर लिया गया है. अभियान आगे भी चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले दिन स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह देख कर बेहद अच्छा लगा. जो लोग वैक्सीन नहीं ले पाए हैं उन्हें अगले दिन वैक्सीन दी जाएगी. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान जिलेभर में कहीं से भी किसी प्रकार कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. वैक्सीन लेने वाले सभी लोग पूर्ण तरह स्वस्थ एवं तंदुरुस्त हैं.
केंद्र टीका लेने वाले लोगों की संख्या
ब्रह्मपुर 90
डुमरांव 70
नावानगर 100
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सर 80
सदर अस्पताल 40
जीएनएम स्कूल 60
मां शिवरात्रि अस्पताल 70

0 Comments