कोरोना टीकाकरण: दूसरे दिन दिखा दोगुना उत्साह, चिकित्सकों ने दूर किया सभी का भ्रम ..

जिला पदाधिकारी अमन समीर इस अभियान की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे. अस्पताल अधीक्षक डॉ. जितेंद्र नाथ, उपाधीक्षक डॉ. भूपेंद्र नाथ, प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजकिशोर सिंह, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार सिंह लगातार इस अभियान में अपनी सहभागिता देते नजर आए.


 






- चिकित्सक एवं अधिकारियों ने भी आगे बढ़कर लगवाई वैक्सीन, दिया जागरूकता का संदेश
- निजी चिकित्सकों ने भी लगवाया कोविड वैक्सीन, अन्य कर्मियों में भी दिखा उत्साह

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कोरोना के अंत के आरंभ के दूसरे दिन सोमवार को दोगुने उत्साह के साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोविड का टीका लिया. इस दौरान चिकित्सक एवं कर्मियों ने भी आगे बढ़कर कोरोना का वैक्सीन लगवाया तथा लोगों को जागरूकता का संदेश दिया. दूसरे दिन कोविड का टीका लेने वालों में निजी चिकित्सकों का भी नाम शामिल रहा.




दूसरे दिन सभी सात केंद्रों पर निर्धारित 700 लोगों में तकरीबन 500 से ज्यादा लोगों ने अपराह्न 4:00 बजे तक टीकाकरण करा लिया था. टीका लेने का क्रम लगातार जारी था. पहले दिन टीकाकरण कराने के बाद किसी भी तरह के साइड इफेक्ट की सूचना नहीं मिलने पर लोग काफी उत्साहित दिखे और दोगुने उत्साह से वह टीका लेने के लिए पहुंचे थे. जिला पदाधिकारी अमन समीर इस अभियान की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे. अस्पताल अधीक्षक डॉ. जितेंद्र नाथ, उपाधीक्षक डॉ. भूपेंद्र नाथ, प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजकिशोर सिंह, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार सिंह लगातार इस अभियान में अपनी सहभागिता देते नजर आए. 






उत्साह से लबरेज होकर टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने वाले वॉरियर्स को पहले प्रतीक्षा कक्ष में बैठाया गया जहां से उनकी बारी आने के बाद उन्हें टीका दिया गया और फिर उन्हें ऑब्जर्वेशन में आधे घंटे तक इंतजार करा कर यह देखा गया कि उनके अंदर किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट होता है अथवा नहीं लेकिन, इस तरह का कोई साइड इफेक्ट किसी भी व्यक्ति में नहीं दिखा गया. उल्टे टीका लेने के बाद सभी लोग प्रसन्नचित्त एवं उत्साहित दिखाई दे रहे थे. इसके पूर्व सभी वैक्सीनेशन केंद्रों को गुब्बारों तथा कोरोना वैक्सीनेशन वाले पोस्टरों से सजा कर उन्हें उत्सवी लुक दिया गया था. निर्धारित समय में सभी आशा, जीएनएम, एएनएम, सफाई मजदूर एवं चिकित्सक क्रमवार टीका लेते देखे गए. समाचार लिखे जाने तक वैक्सीनेशन का कार्य जारी था.

चिकित्सकों ने टीका लेकर दिया जागरूकता का संदेश:

टीकाकरण के दूसरे दिवस पर चिकित्सकों ने भी पूरे उत्साह के साथ टीका लेकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया. टीका लेने वाले चिकित्सकों में प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गांगेय राय, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार के साथ-साथ डॉ. शैलेश राय, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, डॉ. विनोद कुमार सिंह, बीसीएम प्रिंस सिंह समेत कई निजी एवं सरकारी चिकित्सक शामिल रहे.







Post a Comment

0 Comments