सेवानिवृत्त आरपीएफ कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई ..

सेवानिवृत्ति के बाद उनके बेहतर जीवनकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी गई. वक्ताओं ने कहा कि दोनों  कर्मी अपने कर्तव्य के प्रति सदैव सजग रहे. साथ ही अपने सहयोगियों के साथ भी उनका व्यवहार सहयोगात्मक रहा. 







- आरपीएफ पोस्ट के समीप आयोजित किया गया था कार्यक्रम
- सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे ट्रैक के बीचो-बीच शव पड़े होने की मिली थी सूचना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा दो कर्मियों की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. विदाई समारोह का आयोजन आरपीएफ पोस्ट के समीप प्लेटफार्म संख्या दो पर दिन में तकरीबन 12:00 बजे किया गया था. 





इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि उप निरीक्षक गोपाल सिंह तथा आरक्षी सूर्यनाथ तिवारी की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें विदाई दी गई. दोनों तकरीबन 3 वर्षों तक बक्सर पोस्ट से जुड़कर अपनी सेवाएं दे रहे थे. इस दौरान उन्हें शॉल, भगवत गीता, बैग तथा छड़ी आदि देकर सम्मानित किया गया. साथ ही सेवानिवृत्ति के बाद उनके बेहतर जीवनकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी गई. वक्ताओं ने कहा कि दोनों  कर्मी अपने कर्तव्य के प्रति सदैव सजग रहे. साथ ही अपने सहयोगियों के साथ भी उनका व्यवहार सहयोगात्मक रहा. मौके पर उप निरीक्षक श्याम बिहारी, सहायक उप निरीक्षक रामायण यादव, रामाश्रय राम, प्रधान आरक्षी प्रमोद कुमार सिंह, रमेश सिंह, आरक्षी अमित रंजन, शैलेश ओझा, प्रेम कुमार, श्याम सिंह, सुनील कुमार, सोनू सिंह यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.











Post a Comment

0 Comments