सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर किया कोविशिल्ड का स्वागत..

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजकिशोर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति को कोविड-19 की 7760 वैक्सीन की खेप भेजी गई है जिसमें 6500 निबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाया जाएगा. इसमें चिन्हित डॉक्टर, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका व अन्य शामिल हैं. 





- बक्सर पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
- 16 जनवरी से किया जाएगा टीकाकरण प्रारंभ

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले में कोरोना की वैक्सीन पहली बार सदर अस्पताल में पहुंची, जिसको लेकर अस्पताल कर्मियों में खासा उत्साह बना हुआ था. अधीक्षक डॉ. जितेंद्र नाथ के साथ-साथ उपाधीक्षक डॉ. भूपेंद्र नाथ एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी राज किशोर सिंह समेत कई लोग वैक्सीन वाहन को अस्पताल परिसर में प्रवेश करते देख तालियां बजाने लगे. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजकिशोर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति को कोविड-19 की 7760 वैक्सीन की खेप भेजी गई है जिसमें 6500 निबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाया जाएगा. इसमें चिन्हित डॉक्टर, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका व अन्य शामिल हैं. 




जिला पदाधिकारी अमन समीर स्वयं व्यवस्था की पूरी निगरानी कर रहे हैं ताकि, किसी भी स्तर पर गड़बड़ी ना हो सके. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पूर्व चयनित सभी सत्र स्थलों पर टीकों को भेजा जाएगा. जहां से शनिवार को टीकाकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी. बता दें कि, जिले में 16 जनवरी को पहले चरण के टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बक्सर में सदर अस्पताल सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल लाइंस स्थित जीएमएम स्कूल तथा निजी संस्थान माँ शिवरात्रि अस्पताल में पहले चरण का टीकाकरण संपन्न होगा. इसके अतिरिक्त नावानगर, ब्रह्मपुर, डुमराँव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका दिया जाएगा. मौके पर सीएस एवं डी.आई. के अतिरिक्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह, रेडक्रॉस के सचिव डॉ.श्रवण कुमार तिवारी,  अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह, डीपीएम संतोष कुमार, वीसीसीएम मनीष सिन्हा, शगुफ्ता जमील, जावेद आबिदी समेत स्वास्थ्य विभाग के कई लोग मौजूद थे.

सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र नाथ ने बताया कि टीका लेने के बाद भी 45 दिनों तक सख्ती से कोरोना वायरस के नियमों का पालन करते रहना होगा क्योंकि, एंटीबॉडी बनने में इतना समय लग जाता है. वहीं, टीकाकरण हेतु सत्र संचालन हेतु हर सत्र पर तीन कमरों को चिन्हित किया गया है, जिसमें पहला प्रतीक्षा कक्ष, दूसरा टीका कक्ष एवं तीसरा अवलोकन कक्ष निर्धारित किया गया है. प्रत्येक टीका कर्मी के साथ एडवर्ड इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन किट भी दिया गया है, जिसको लेकर सभी एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. टीका का दो डोज़ दिया जाना है पहले डोज़ के 28 दिनों के बाद दूसरा डोज़ दिया जाएगा. कोविड-19 के दूसरे डोज़ के पश्चात 15 दिनों तक सभी की निगरानी की जाएगी. साथ ही टीका लेने वालों को पूरी सतर्कता से चिकित्सकीय परामर्श का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया है.









Post a Comment

0 Comments