सप्ताह भर नहीं अब एक महीने किया जाएगा सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक ..

सड़क सुरक्षा सप्ताह के बाद राज्य परिवहन आयुक्त सह प्रभारी पदाधिकारी के निर्देश पर राज्य भर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने का निर्णय लिया गया है. बक्सर में इसकी शुरुआत रविवार से की जाएगी. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक किया जाएगा. 

 





- सोमवार से शुरू होगा सड़क सुरक्षा माह, राज्य परिवहन आयुक्त का है निर्देश
- 18 जनवरी से 17 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के बाद राज्य परिवहन आयुक्त सह प्रभारी पदाधिकारी के निर्देश पर राज्य भर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने का निर्णय लिया गया है. बक्सर में इसकी शुरुआत रविवार से की जाएगी. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर बिहार सरकार के आदेशानुसार विगत वर्षों में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पथ निर्माण से जुड़े सभी कार्यालयों, त्रिस्तरीय पंचायती राज निकायों, नगर निकायों, एनसीसी कैडेट्स, महाविद्यालयों/विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, पेट्रोल पंप डीलरों तथा परिवहन संघों एवं अधिकृत वाहन विक्रेताओं वाहन प्रशिक्षण स्कूलों, पीयूसी सेंटर, चिकित्सकों, रेडक्रॉस सोसायटी, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन तथा स्वयंसेवी संस्थान एवं आम जनों का सहयोग सदैव मिलता रहता है. अब इसी सहयोग से सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने का निर्णय लिया गया है.




उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन जिला पदाधिकारी के द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा. जिसके बाद सड़क सुरक्षा मार्च, रोड सेफ्टी एम्बेसडर द्वारा शपथ समारोह, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर तथा क्विज प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, वाहन चालकों हेतु सामान्य एवं नेत्र जांच शिविर, चश्मा वितरण, ड्राइवरों हेतु रिफ्रेशर कोर्स, पुलिस एवं प्रवर्तन तंत्र के माध्यम से विभिन्न प्रकार के वाहन जांच अभियान, फिटनेस कैंप का आयोजन, कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, जेब्रा क्रॉसिंग, पेंटिंग, लेन मार्किंग, संकेतक चिन्हों का अधिष्ठापन एवं रखरखाव रिफ्लेक्टिव पेंटिंग, शिविर के माध्यम से बीमा दावों का निपटारा, एनसीसी के द्वारा विशेष जागरूकता अभियान आदि का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे माह क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को हेलमेट तथा अन्य उपहार जीतने का भी मौका मिलेगा.










Post a Comment

0 Comments