लूटी गई पिकअप गिरिडीह से बरामद, चार गिरफ़्तार ..

बताया कि 18 जनवरी को समय लगभग शाम 6:45 बजे नया भोजपुर निवासी जमशेद खाँ, पिता- मनान खाँ को अज्ञात अपराधियों के द्वारा ग्राम पवनी से पूरब नवागाँव मोड़ पुल के पास हथियार का भय दिखा कर उनसे पिकअप गाड़ी, नगद एवं मोबाईल लूट लिया गया था. इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या 31/21 दिनांक दर्ज करायी गयी थी. 




- 18 जनवरी को पवनी गांव के पास से हुई थी लूट
- पुलिस की तत्परता से किया गया उद्भेदन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पवनी गांव से लूटी गई पिकअप को पुलिस ने गिरिडीह से बरामद कर लिया है. इस बाबत जानकारी देते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि 18 जनवरी को समय लगभग शाम 6:45 बजे नया भोजपुर निवासी जमशेद खाँ, पिता- मनान खाँ को अज्ञात अपराधियों के द्वारा ग्राम पवनी से पूरब नवागाँव मोड़ पुल के पास हथियार का भय दिखा कर उनसे पिकअप गाड़ी, नगद एवं मोबाईल लूट लिया गया था. इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या 31/21 दिनांक दर्ज करायी गयी थी. 




उक्त घटना के उद्भेदन एवं अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु एसपी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम के सदस्यों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सतत् छापामारी कर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए झारखण्ड के गिरिडीह जिला से लूटी गयी पिकअप (गाड़ी संख्या बी.आर. 03 के. 3845), लूटा गया मोबाईल, सिमकार्ड, 300 रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 01 पल्सर मोटरसाईकिल बरामद किया. साथ ही काण्ड का मुख्य सरगना रोहित दूबे, पिता- अमरनाथ दूबे (जो कि मूल रूप से बड़का ढकाइच तथा वर्तमान में पांडेय पट्टी का निवासी है) गिरफ्तार किया गया. रोहित का पूर्व में अपराधिक इतिहास भी रहा है उसके साथ काण्ड में शामिल अन्य तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें दीपक कुमार पिता- श्रीनिवास सिंह, ग्राम- दुबौली, झमन राम पिता- राजू राम, ग्राम- जरिगांवा तथा रोहित कुमार, पिता- संजय राम, ग्राम- जरिगांवॉ, सभी थाना- मुफस्सिल शामिल हैं.



मुख्य अभियुक्त रोहित दूबे के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उसके घर पर छापामारी कर 1 देशी कट्टा एवं 315 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. अपराधकर्मियों के पास से बरामद मोबाईल, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल व नगद 3 सौ रुपये भी मिले. इस कांड के उद्भेदन में मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, डीआइयू के प्रभारी उदय प्रताप सिंह, राजेश मालाकार, प्रियेश प्रियदर्शी, मुकेश कुमार, आलोक कुमार सिंह, संतोष कुमार, ज्ञानप्रकाश, सरिता कुमारी, शशिभुषण, पिंटू, सोनु, विकास , प्रियतम, संजय एवं शैलेश शामिल रहे.









Post a Comment

0 Comments