अनुमंडल एवं प्रखण्ड स्तरीय दिव्यांगजन अनुश्रवण समिति का हुआ गठन ..

उक्त गठित समिति पंचायत स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय गठित समिति के साथ स्थापित कर दिव्यांगजनो के कल्याण हेतु कार्य करेगी, साथ ही आगामी राज्य स्तरीय पंचायत चुनाव 2021 एवं नगरपालिका चुनाव में दिव्यांगजनो को सुगम्य एवं समावेशी मतदान प्रक्रिया में सहज भागीदारी सुनिश्चित करायेगी तथा उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करेगी. 





- 200 से अधिक दिव्यांगजनो की समस्याओं को ऑन लाइन की गई सुनवाई
- सिमरी में आज आयोजित होगा चलंत लोक अदालत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को बिहार सरकार के राज्य आयुक्त नि:शक्ता डॉ शिवाजी कुमार की अध्यक्षता में  जिले के डुमराँव अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले प्रखण्ड  दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा -72 के अनुपालन हेतु अनुमंडलीय स्तरीय समिति का बैठक किया गया. उक्त गठित समिति पंचायत स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय गठित समिति के साथ स्थापित कर दिव्यांगजनो के कल्याण हेतु कार्य करेगी, साथ ही आगामी राज्य स्तरीय पंचायत चुनाव 2021 एवं नगरपालिका चुनाव में दिव्यांगजनो को सुगम्य एवं समावेशी मतदान प्रक्रिया में सहज भागीदारी सुनिश्चित करायेगी तथा उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करेगी. 







मौके पर डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी हरेन्द्र राम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अपर अनुमंडल पदाधिकारी धन्नजय त्रिपाठी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, अनुमंडलीय चिकिस्तक पदाधिकारी, समाजसेवी व्यासमुनी दूबे, एवं  सातो प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,  अंचल अधिकारी डुमराँव, अंचल अधिकारी सिमरी, अंचल अधिकारी ब्रह्मपुर, अंचल अधिकारी नावानगर, अंचल अधिकारी चौगाई, अंचल अधिकारी चक्की, अंचल अधिकारी केसठ, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डुमराँव, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सिमरी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ब्रह्मपुर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नावानगर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चौगाई, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चक्की, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी केसठ, एवं प्रखण्ड कोऑर्डिनेटर जीविका डुमराँव, प्रखण्ड कोऑर्डिनेटर जीविका सिमरी,  प्रखण्ड कोऑर्डिनेटर जीविका ब्रह्मपुर,  प्रखण्ड कोऑर्डिनेटर जीविका नावानगर, प्रखण्ड कोऑर्डिनेटर जीविका चौगाई,  प्रखण्ड कोऑर्डिनेटर जीविका चक्की, प्रखण्ड कोऑर्डिनेटर जीविका केसठ, गठित किये गए समूह के सुरेश राम, अनुमंडलीय अध्यक्ष, डुमराँव प्रखण्ड से अगस्त कुमार, सिमरी प्रखण्ड से विनीत  कुमार दुबे, नावानगर प्रखण्ड से अशोक पाण्डेय, ब्रह्मपुर प्रखण्ड से अरुण प्रसाद, चौगाई प्रखण्ड से विकास कुमार, चक्की प्रखण्ड से उमेश कुमार, एवं केसठ प्रखण्ड से सुनील कुमार उपस्थित थे तथा उनके द्वारा उठाये गये दिव्यांगजनो से संबंधित समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया.











Post a Comment

0 Comments