वोटर्स को मिलेंगे अब इलेक्ट्रॉनिक मतदाता पहचान पत्र, यहाँ समझें पूरी प्रक्रिया ..

कहा कि सजग मतदाता ही देश का भविष्य तय करते हैं ऐसे में सभी मतदाता सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक रहें. वैसे सभी वयस्क नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई और मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं कराया है, से अपील की गयी कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं. 




- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर युवाओं से की गई मतदान की अपील
- वक्ताओं ने कहा, सजग मतदाता तय करते हैं देश का भविष्य


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 11वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नगर भवन बक्सर में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया. कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में मौजूद वक्ताओं ने सभी मतदातओं को इस अवसर पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सजग मतदाता ही देश का भविष्य तय करते हैं ऐसे में सभी मतदाता सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक रहें. वैसे सभी वयस्क नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई और मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं कराया है, से अपील की गयी कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं. 

कार्यक्रम के दौरान अब से मतदाता पहचान पत्र डिजिटल तरीके से उपलब्ध कराये जाने के कार्य की भी शुरूआत होने की जानकारी दी गई. दरअसल, चुनाव आयोग डिजिटल वोटर कार्ड की सुविधा की शुरुआत दो चरणों में करेगा. पहला चरण 25 से 31 जनवरी के बीच होगा. इस चरण में नए वोटर्स जिन्होंने हाल में वोटर आईडी के लिए आवेदन किया है और जिनके मोबाइल नंबर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हैं, वही डिजिटल वोटर आईडी (ई-ईपिक) डाउनलोड कर पाएंगे.

दूसरे चरण की शुरुआत 1 फरवरी से होगी. जिसके बाद सभी वोटर्स अपनी डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए वोटर के फोन नंबर का चुनाव आयोग की वेबसाइट से लिंक होना अनिवार्य है. जिन लोगों का मोबाइल नंबर कमिशन के साथ लिंक नहीं है, उन्हें चुनाव आयोग में अपने डिटेल्स को दोबारा वेरिफाई कराना होगा, जिसके बाद मोबाइल नंबर लिंक हो सकेगा.
इसके बाद ई-ईपिक को मोबाइल एप या आधिकारिक वेबसाइट  voterportal.eci.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.  डिजिटल वोटर आईडी भी PDF फॉर्मेट में होंगे.  इन कार्ड्स को भी डिजि लॉकर अकाउंट पर स्‍टोर किया जा सकता है. इस डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स की सुरक्षा के लिए सुरक्षित QR कोड भी रखा गया है, ताकी इसका डुप्लीकेट न हो सके.



कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा पुरुष की अपेक्षा महिला मतदाताओं का कम नाम मतदाता सूची में दर्ज होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस संबंध में सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि, पुरूष एवं महिला मतदाता के संख्या में अंतर कम से कम हो सके. मौके पर मतदाताओं को शपथ भी दिलाई गयी कि, "हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे." 



कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य करने वाले बी.एल.ओ.को सम्मानित किया गया. जिनमें-199 ब्रह्मपुर विधान सभा क्षेत्र के 244-उत्क्रमित मध्य विद्यालय योगियाँ के प्रखण्ड शिक्षक कमलदेव प्रसाद, 200-बक्सर विधान सभा क्षेत्र के 58- नेहरु स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर की रंजीता कुमारी (आँगनबाड़ी सेविका), 201-डुमराँव विधान सभा क्षेत्र के 60- मध्य विद्यालय नंदन उतर भाग के प्रखण्ड शिक्षक कृष्ण कुमार एवं 202- राजपुर विधान सभा क्षेत्र के 330- कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर टोला, कैथहर कला की आरती देवी, आँगनबाड़ी सेविका. इसके साथ ही बारह नये मतदाता को मतदाता पहचान पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया. 

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक, अनुमण्डल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, जिला भू अर्जन पदाधिकारी डुमराँव, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्तागण एवं विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे.









Post a Comment

0 Comments