राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह में दिख रहा लोगों का उत्साह, निकाली गई भव्य शोभायात्रा ..

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु मंदिर निर्माण समिति द्वारा हो रहे निधि संग्रह के लिए आम लोगों में जागरूकता हेतु रविवार को भव्य शोभा जुलूस निकाली गई. गाजे बाजे के साथ निकली जुलूस में आधा दर्जन झाकियां इसके आकर्षण में चार चांद लगा रहे थे. 





- बक्सर नगर समेत जिले भर में चलाया जा रहा है निधि संग्रह अभियान
- डुमरांव में निकाली गई भव्य शोभायात्रा लोगों ने की पुष्प वर्षा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराव की सड़कों पर उस वक्त अलौकिक नजारा प्रस्तुत हुआ जब भगवान श्री राम, माता जानकी तथा हनुमान का रूप धर कलाकार लोगों से के बीच से गुजरे. इस दौरान जय श्री राम के उद्घोष से इलाका गुंजायमान हो उठा. दरअसल, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु मंदिर निर्माण समिति द्वारा हो रहे निधि संग्रह के लिए आम लोगों में जागरूकता हेतु रविवार को भव्य शोभा जुलूस निकाली गई. गाजे बाजे के साथ निकली जुलूस में आधा दर्जन झाकियां इसके आकर्षण में चार चांद लगा रहे थे. भगवा रंग के झंडे और बैनर से डुमरांव नगर की सड़कें पटी गई थी. 




जुलूस काली आश्रम मंदिर परिसर से निकलकर शक्ति द्वार गोला रोड, शहीद रोड, पुराना तालाब रोड, नया थाना से मेन रोड होते हुए अभ्यासार्थ मिडिल स्कूल के रास्ते निमेज टोला इसके बाद छठियां पोखरा शिव मंदिर के समीप जाकर समाप्त हुआ. जुलूस समिति के रमेश केशरी, ओमप्रकाश भुवन और सोनू राय ने बताया अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हेतू धन राशि इक्कठा करने एवं इस पुनीत कार्य के लिए नगरवासियों को उत्प्रेरित करने के उदेश्य से भव्य शोभा जुलूस पूरे नगर में भ्रमण किया. जुलूस सह शोभा यात्रा में हर समाज के लोग शामिल हुए. जुलूस में आधा दर्जन से अधिक झांकियों को प्रस्तुत किया गया. राजाराम बाबा ने दीप जलाकर शोभा यात्रा का उद्घाटन किया.

उधर बक्सर नगर समेत जिले भर में निजी संग्रह हेतु अभियान चलाया जा रहा है बक्सर नगर में उस वक्त एक सुखद आश्चर्य लोगों को देखने को मिला जब चीनी मिल के रहने अधिवक्ता द्वारिका नाथ तिवारी की मां फुलवासो देवी ने 16 सौ रुपये का सहयोग वृद्ध महिला ने अपने पुत्र तथा पौत्र आदि की तरफ से यह सहयोग किया. आरएसएस के विशाल कुमार ने यह सहयोग प्राप्त किया.


इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद, महाराजा कुमार शिवांग विजय सिंह, जिला संघचालक राम वकील राय, जिला कार्यवाह विमल कुमार सिंह, शंकर पांडेय, नगर कार्यवाह पिंकू तिवारी, रमेश केसरी, राजेश सिन्हा, पिंकी पाठक, अंशुमान कुमार, भगवान जी, विकास पाठक, समता सुनील, रघुवरजी, सुरेन्द्र वर्मा और दिनेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे. पूरे नगर में निकली भव्य शोभा यात्रा जूलूस पर महिलाओं द्वारा अपने छतों से पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि राम मंदिर देश के स्वाभिमान का मंदिर है. राष्ट्रीय गौरव और संस्कृत के पुनर्जागरण हेतू समाज के हर वर्ग और हर घर से सहयोग लेकर अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा.











Post a Comment

0 Comments