11 सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने किया रोष पूर्ण प्रदर्शन ..

मांग पत्र में कोरोना काल में कार्यरत आशा कर्मियों, ए.एन.एम.का लंबित राशि का भुगतान सदर अस्पताल में कार्यरत जीएनएम के 13 महीने के भुगतान के साथ-साथ डाटा एंट्री ऑपरेटर के कोरोना काल में किए गए अतिरिक्त कार्य का भुगतान आदि शामिल हैं. 






- बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मी संघ के बैनर तले आयोजित था कार्यक्रम
- सिविल सर्जन से की मांगों को जल्द ही पूरा किए जाने की मांग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वाधान में सिविल सर्जन के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री कुमारी कर रही थी एवं संचालन जिला मंत्री आनंद कुमार सिंह के द्वारा किया गया. प्रदर्शन में 11 सूत्री मांग पत्र सिविल सर्जन को सौंपा गया. इस मांग पत्र में कोरोना काल में कार्यरत आशा कर्मियों, ए.एन.एम.का लंबित राशि का भुगतान सदर अस्पताल में कार्यरत जीएनएम के 13 महीने के भुगतान के साथ-साथ डाटा एंट्री ऑपरेटर के कोरोना काल में किए गए अतिरिक्त कार्य का भुगतान आदि शामिल हैं. 

प्रदर्शन में विभिन्न प्रखंडों से आए प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड मंत्री, आशा, ममता कूरियर ने भाग लिया. इस दौरान आयोजित सभा को जिला मंत्री आनंद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष गायत्री कुमारी, जिला संयुक्त मंत्री लाल बाबू राम एवं महावीर पंडित, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव, संघर्ष अध्यक्ष जय शंकर राय, प्रखंडों के मंत्री शिव जन्म राम, हरे राम सिंह, कनक कुमारी, रेणु सिन्हा, सुनीता कुमारी, सुषमा देवी, अखिलेश कुमार, मीना कुमारी, सुमी हांसदा, विमला देवी, रजनी देवी समेत कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण ओझा भी उपस्थित रहे.












Post a Comment

0 Comments