तकनिक आधारित खेती सीखने किसानों का दल सबौर रवाना ..

मेले में विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की गई नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन, विभिन्न प्रकार के बीजों/ पौध सामग्री का प्रदर्शन, किसानो द्वारा तैयार किये गए गुण संवर्धित उत्पादों की प्रदर्शनी, उद्यान एवं पशु प्रदर्शनी, उन्नत कृषि तकनीको का जीवंत प्रत्यक्षण से कृषको को रूबरू कराने की व्यवस्था की गई है. 

 







- जिला कृषि पदाधिकारी एवं आत्मा के परियोजना निदेशक ने संयुक्त रूप से किया रवाना
- जिला कृषि पदाधिकारी तथा आत्मा के परियोजना निदेशक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तकनीक आधारित खेती के लिए युवाओ का सशक्तीकरण कार्यक्रम में शामिल होने हेतु कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के द्वारा एक सौ दस कृषको का दल सबौर रवाना हो गया. जहां बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर(भागलपुर) में तीन दिवसीय किसान मेला में जिले के कृषक भाग लेंगे. शनिवार को सदर प्रखंड स्थित संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण से एक सौ दस कृषको के दल को जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानन्द चक्रवर्ती एवं आत्मा के परियोजना निदेशक राजेश प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा रवाना किया गया. 



जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषको के दल को संबोधित करते हुए कहा कि किसान मेला में परिभ्रमण के दौरान शामिल कृषक कृषकोपयोगी जानकारी हासिल कर अपने आस-पास के कृषकों के बीच साझा करें. आत्मा बक्सर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय,सबौर द्वारा दिनांक 20 फरवरी से 22 फरवरी तक “तकनिकी आधारित खेती के लिए युवाओ का सशक्तीकरण” कार्यक्रम अंतर्गत किसान मेला का आयोजन किया जा रहा है. उक्त मेला में विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की गई नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन, विभिन्न प्रकार के बीजों/ पौध सामग्री का प्रदर्शन, किसानो द्वारा तैयार किये गए गुण संवर्धित उत्पादों की प्रदर्शनी, उद्यान एवं पशु प्रदर्शनी, उन्नत कृषि तकनीको का जीवंत प्रत्यक्षण से कृषको को रूबरू कराने की व्यवस्था की गई है. मेला में उन्नत बीज एवं पौध सामग्री भी उपलब्ध रहेगा, जिसे कृषक खरीदारी कर सकते है. 

दल में शामिल कृषको के सुविधा हेतु टीम लीडर के तौर पर आत्माकर्मी सियानंद सिंह, राम नारायण त्रिवेदी तथा दीपक कुमार यादव को नामित किया गया है. दल रवानगी के मौके पर प्रभारी उप परियोजना निदेशक विकास कुमार राय, आत्माकर्मी समेत विभिन्न प्रखंडो से प्रगतिशील कृषक मनीष कुमार, सुनील कुमार, शैलेन्द्र सिंह, ब्रम्हा राय, बृजमोहन सिंह, उमेश चौबे, दुर्गा शंकर चौबे, गंगा सागर, रामयश राम, अजित कुमार, शंकर दयाल सिंह, मुकेश चन्द्र सिंह, श्री भगवन सिंह, ओम प्रकाश राजभर, दिलीप कुमार सिंह, बिरेन्द्र कुमार सिंह, रामा प्रसाद इत्यादि उपस्थित थे.









Post a Comment

0 Comments