गायत्री महायज्ञ के दौरान युवाओं ने लिया नशा छोड़ने का संकल्प ..

यज्ञ शाला में गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय मंत्र से हजारों आहुतियां लोक मंगल के लिए समर्पित की गई. सायंकाल में टोली के द्वारा दीप यज्ञ कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें नवयुवकों ने नशा छोड़ने एवं समाज के लिए अच्छे कार्य करने का संकल्प लिया.

 





-  नगर के बाबा नगर मोहल्ले में आयोजित हुआ था कार्यक्रम
- गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय मंत्र से आहुतियां लोक मंगल के लिए हुई समर्पित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  गायत्री परिवार महिला मंडल के द्वारा बाबा नगर में एक दिवसीय पंच कुंडीय महायज्ञ हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ. यज्ञ की शुरुआत महिलाओं के द्वारा मंगलगान एवं कलश यात्रा के द्वारा की गई. कलश को यज्ञशाला में जय घोष के नारों के साथ स्थापित किया गया, जिसके बाद यज्ञ का शुभारंभ हुआ जिसे गायत्री शक्तिपीठ से आए रामानंद तिवारी, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, गायत्री पांडेय, सावित्री कुमारी व अन्य महिलाओं के द्वारा संपन्न कराया गया.



यज्ञ शाला में गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय मंत्र से हजारों आहुतियां लोक मंगल के लिए समर्पित की गई. सायंकाल में टोली के द्वारा दीप यज्ञ कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें नवयुवकों ने नशा छोड़ने एवं समाज के लिए अच्छे कार्य करने का संकल्प लिया.

यज्ञ में मुख्य यजमान की भूमिका में डॉ. हरि शंकर पांडेय एवं उनकी पत्नी शांति देवी रहे. यज्ञ के दौरान वंदना सिंह, पुष्पा सिंह, श्यामा देवी, मीना सिंह, शोभा चौबे, इंदू सिन्हा, मृदुला सिंह, प्रीति, रीता, संगीता, देवनारायण ओझा, निर्मल कुमार, पंकज सिंह, अमित कृष्ण, रितांशु व प्रियांशु का विशेष योगदान रहा.












Post a Comment

0 Comments