पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी के समर्थक को मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर ..

गोली उस वक्त मारी गई जब वह पैक्स अध्यक्ष उम्मीवार का प्रचार कर लौटने के बाद घर में सो रहे थे. अपराध कर्मियों ने खिड़की से निशाना बनाकर उन पर गोली चला दी. उन्हें 2 गोलियां लगी हैं. बाद में घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है.







- रात्रि में सोए अवस्था में खिड़की से गोली चला किया घायल
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी श्रीराम का है मामला

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: स्थानीय स्तर पर होने वाले चुनाव का भी अब अपराधीकरण होने लगा है. पिछले दिनों जहां करहंसी पूर्व मुखिया के पुत्र को गोली मारकर इसकी शुरुआत की गई थी वहीं, अब इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए करहंसी पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार के समर्थक को गोली मार दी गई है. गोली उस वक्त मारी गई जब वह पैक्स अध्यक्ष उम्मीवार का प्रचार कर लौटने के बाद घर में सो रहे थे. अपराध कर्मियों ने खिड़की से निशाना बनाकर उन पर गोली चला दी. उन्हें 2 गोलियां लगी हैं. बाद में घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है.


घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए घायल को इलाज कराने लेकर पहुंचे युवा नेता रिंकू यादव तथा बीडीसी प्रतिनिधि अरुण यादव ने बताया कि, मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी श्रीराम का है जहां रात तकरीबन 2:30 बजे स्थानीय निवासी तेजनारायण यादव (55 वर्ष) को अपराध कर्मियों ने खिड़की से गोली मार दी. वह पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार बिहारी साह का प्रचार कर लौटने के बाद संजय राय के घर में सोए हुए थे तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें 2 गोलियां लगी हैं. थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है घटना के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.









Post a Comment

0 Comments