जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जयंती ..

संत शिरोमणि रविदास जयंती पर जिले भर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें नमन किया गया. सिमरी में पालकी निकाल कर उनकी जयंती मनाई गई. इस दौरान  हर्षोल्लास का वातावरण देखने को मिला. 
सिमरी में पालकी निकालते श्रद्धालु




 
- अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर किया गया नमन
- सिमरी में निकाली गई भव्य पालकी 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: संत शिरोमणि रविदास जयंती पर जिले भर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें नमन किया गया. सिमरी में पालकी निकाल कर उनकी जयंती मनाई गई. इस दौरान  हर्षोल्लास का वातावरण देखने को मिला. भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के जिला कार्यकर्ताओं के द्वारा रामलीला मंच पर आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता मोर्चा के जिला महामंत्री विनोद पासवान ने की.


कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राणा प्रताप सिंह, महिला मोर्चा भाजपा की प्रदेश मंत्री श्रीमती इन्दु देवी, क्षेत्रीय प्रभारी आदित्य चौधरी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत संत रविदास के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी. संत शिरोमणि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि रविदास जी संत थे. उन्हे भगवान का दर्जा दिया गया. वह समाज सुधारक भी थे.

मौके पर टुनटुन वर्मा,  सत्यनारायण राम, तेजप्रताप सिंह छोटे, अनिल राणा, गंगा विशुन राम, मिथुन शिन्दे, अरुण गुप्ता, सुरेश गुप्ता हृदय नारायण राम, गिरिजा साहनी, संतोष राम, सुमन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.












Post a Comment

0 Comments