एक दिवसीय ऋण शिविर में 40. 29 करोड़ का ऋण वितरित ..

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए आम लोगों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि, वह आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें. 

 




- नगर भवन में आयोजित हुआ था ऋण शिविर
- लाभान्वित हुए जिलेभर से आए लोग


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिला स्तरीय मेला में शनिवार को 40.29 करोड़ रुपये का ऋण लाभुकों के बीच वितरित किया गया. ऋण वितरण के लिए नगर भवन में जिला स्तरीय ऋण मेले का आयोजन किया गया था. मेले का शुभारंभ उप विकास आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए आम लोगों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि, वह आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें. उन्होंने बताया कि आज एक ही जगह जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित हैं ताकि, आम लोगों को ऋण से संबंधित आवश्यक जानकारी एवं ऋण सहायता से उपलब्ध हो सके.




लोन मेला में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 196 लोगों को 19.6 लाख रुपये, पी.एम.ई. जी.पी.योजना के तहत 31 लोगों को 254.45 लाख रुपये, मुद्रा लोन के तहत 61 लोगों को 136.53 लाख रुपये, एम.एस.एम.ई. के तहत 71 लोगों को 458 लाख रुपये, एस.एच.जी. के तहत 262 लोगों को 341.5 लाख रुपये, एन0यू0एल0एम0 के तहत 10 लोगो को 18 लाख रुपये, के.सी.सी. क्रॉप के तहत 64 लोगों को 93.57 लाख रुपये का ऋण दिया गया. कुल चालीस करोड़ उनतीस लाख सनतानवे हजार का ऋण वितरित किया गया. के.सी.सी. मत्स्य के तहत पाँच लाभुकों को 3.55 लाख रूपये, कृषि के तहत 47 लाभुकों 127.6 लाख रूपये, 39 लोगों को कार लोन के तहत 28.909 लाख रुपये आवास लोन के तहत 26 लोगों को 472.25 लाख रूपया पर्सलन लोन के तहत 264 लोगों को 1394.9 लाख रूपये, शिक्षा लोन के तहत 07 लोगों को 36 लाख रुपये एवं अन्य तरह के ऋण के लिए 120 लोगों को 330.41 लाख रुपये दिए गए. 


कार्यक्रम में वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग रश्मि कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, लीड बैंक के पदाधिकारी आनंद कुमार ओझा के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी कर्मी व लाभुक उपस्थित रहे.







Post a Comment

0 Comments