करोड़ों रुपयों का कर्ज़ लेने वाले 86 लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी ..

बताया कि इटाढ़ी क्षेत्र के 86 लोगों पर बैंक का 1.25 करोड़ रुपया बकाया है. जिसकी वसूली के लिए आखिरकार बैंक को सख्ती पर उतारू होना पड़ा. इसमें सभी कर्जदार इटाढ़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीण हैं. कर्ज का भुगतान नहीं करने पर अब सभी की गिरफ्तारी की जाएगी. 

 




- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्जदार हैं सभी
- पूर्व में दर्ज कराया गया था सर्टिफिकेट केस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 1.25 करोड़ रुपये का कर्ज लेने वाले 86 लोगों के विरुद्ध बैंक ने कठोर रवैया अपनाया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात सभी के विरुद्ध वारंट निर्गत हुआ है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज हो गए हैं. दरअसल, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा कर्ज दिए जाने के बाद कर्ज वापसी में आनाकानी करने वाले 86 लोगों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया गया है. मामले की सुनवाई के बाद नामजद सभी 86 कर्जदारों के विरूद्ध गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया गया है.

 बैंक के इस सख्त कदम के बाद कर्जदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. बैंक प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि इटाढ़ी क्षेत्र के 86 लोगों पर बैंक का 1.25 करोड़ रुपया बकाया है. जिसकी वसूली के लिए आखिरकार बैंक को सख्ती पर उतारू होना पड़ा. इसमें सभी कर्जदार इटाढ़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीण हैं. कर्ज का भुगतान नहीं करने पर अब सभी की गिरफ्तारी की जाएगी. 



सूची के अनुसार कर्जदारों में इटाढ़ी निवासी कलावती देवी , अमृत पाठक, माथुर सिंह, संजय सिंह यादव, अशोक कुमार नोनिया, बेचु सिंह और रामकुमार गुप्ता, इंदौर निवासी भूपेंद्र कुमार, ओराप निवासी परशुराम राय, ओड़ी निवासी केदार शुक्ला तथा दीपक स्वयं सहायता समूह, करमी निवासी हरिहर सिंह, कादीपुर कला निवासी रामबदन ओझा, कैथना निवासी कन्हैया सिंह, खखरही निवासी रमाकांत चौधरी, राजेंद्र उपाध्याय, खनिता निवासी राजगिरी साहु, ललन राय, देवेंद्र कुमार, खरहना निवासी अनूज कुमार, खेकसी निवासी रामरूप यादव, गदाइपुर के परिसधन सिंह, गोपालपुर के सुनील सिंह, अनिल कुमार सिंह, जलवासी के रामव्रत सिंह, केदार सिंह, रामप्रवेश सिंह, यमुना सिंह, कवाल सिंह, पसहरा के अभय कुमार सिंह, पिथनी के विजय शंकर मिश्रा, बकसड़ा के शिवबचन सिंह, योगेश्वर मिश्रा, राकेश कुमार मिश्रा, बसांव खुर्द के बिहारी दूबे, बिझौरा के विनोद रावत, मनोज कुमार पांडे, प्रमोद साह, बैरी के सर्वजीत तिवारी, दूधनाथ तिवारी, भखवा के शेषनाथ चौबे, भीतीहरा के चंद्रमा पासवान, द्वारिका चौधरी, सतीश चौधरी, मंगला चौधरी, कमलनारायण शर्मा, सुग्रीव शर्मा , अरूण कुमार चौधरी, उदय कुमार सिंह, पप्पु चौधरी, मनोज चौधरी, ब्रजेश चौधरी, बबन ओझा, सावित्री देवी, महदह के बबन सिंह यादव, सुशील कुमार सिंह, महिला के रविकांत ओझा, मणिशंकर सिंह, लोधास के दयाशंकर तिवारी, शाहीपुर के हरेराम सिंह, जयशुभ दयाल, चंद्रभान दूबे, सरस्ती के देवचंद्र सिंह, भरत प्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह, संजय कुमार यादव, साथ के विश्वामित्र सिंह, शुक्रवलिया के अरविंद कुमार उपाध्याय, हरपुर के ओमप्रकाश सिंह, रामग्रह चौधरी, रामप्रवेश ठाकुर, विश्व मोहन ठाकुर, सोनू ठाकुर के अलावा ओड़ी की मिनता देवी, फूलझरिया, लालकंती, प्रभावती देवी, अस्पतिलिया देवी, तारामुनी देवी, महरजिया देवी, सरिता देवी, देवंती देवी, श्रीपति, तेतरी, रीता देवी, सरस्वती देवी तथा सुजिया देवी के नाम शामिल हैं.







Post a Comment

0 Comments