कार में शराब बरामदगी मामले में कृतपुरा निवासी चालक गिरफ्तार ..

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नावागांव में पिछले 25 मार्च को सड़क पर 1390 बोतल विदेशी शराब के साथ जब्त की गई मारुति ईको वाहन के चालक कृतपुरा निवासी धीरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पूर्व उसी गांव के रहने वाले दीपक राय को पुलिस ने वाहन के साथ गिरफ्तार किया था. 





- 25 मार्च को शराब के साथ पकड़ी गई थी मारुति ईको कार
- मामले में तस्कर दीपक राय पूर्व में ही हो चुका है गिरफ्तार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नावागांव में पिछले 25 मार्च को सड़क पर 1390 बोतल विदेशी शराब के साथ जब्त की गई मारुति ईको वाहन के चालक कृतपुरा निवासी धीरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पूर्व उसी गांव के रहने वाले दीपक राय को पुलिस ने वाहन के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था कि, दीपक राय शराब की तस्करी का कार्य करता है.




इस बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चालक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई शुक्रवार की रात को अंजाम दी गई है. उन्होंने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. मद्य निषेध अधिनियम का अनुपालन कराने के लिए यह कार्रवाई आगे भी की जाती रहेगी.










Post a Comment

0 Comments