उन्होंने मेहमानों से भी यह प्रार्थना की कि वह मास्क जरूर पहुंच पहने तथा जैसे ही शादी समारोह संपन्न हो अपने-अपने घरों के लिए प्रस्थान कर जाए ताकि, भीड़भाड़ वाली स्थिति न पैदा हो और संक्रमण के प्रकार का खतरा ना बने.
- लोगों को दी संक्रमण से सतर्कता बरतने की नसीहत
- कम मेहमानों के बीच ही करनी है शादी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए वैवाहिक कार्यक्रमों में सीमित संख्या में मेहमानों को बुलाया जाना है साथ ही संक्रमण रोधी नियमों का भी अनुपालन किया जाना है. ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय पूर्व में जारी निर्देश के अनुपालन की स्थिति को जांचने के लिए नगर में आयोजित विभिन्न शादी समारोह में पहुंचे. उनके द्वारा सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की स्थिति को देखने के साथ साथ मेहमानों की संख्या की जांच भी की गई. उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को यह निर्देशित किया कि संक्रमण की भयावहता को देखते हुए जितना हो सके संक्रमण रोधी नियमों का अनुपालन किया जाए ना ही भीड़भाड़ ना इकट्ठा किया जाए. उन्होंने मेहमानों से भी यह प्रार्थना की कि वह मास्क जरूर पहुंच पहने तथा जैसे ही शादी समारोह संपन्न हो अपने-अपने घरों के लिए प्रस्थान कर जाए ताकि, भीड़भाड़ वाली स्थिति न पैदा हो और संक्रमण के प्रकार का खतरा ना बने.
0 Comments