ओवर लोडेड ट्रक जब्त, 18 लाख का जुर्माना वसूला ..

जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक, डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारी हरेंद्र राम एवं खनन निरीक्षक धर्मवीर कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के समीप सुबह-सुबह 18 ओवरलोडेड ट्रक जप्त किए गए जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक ने बताया कि, पकड़े गए ट्रकों से 18 लाख रुपयों की राजस्व की प्राप्ति हुई है. 




- डीटीओ, एसडीएम तथा खनन पदाधिकारी रहे शामिल
- गुप्त सूचना के आधार पर किया गया निरीक्षण

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक, डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारी हरेंद्र राम एवं खनन निरीक्षक धर्मवीर कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के समीप सुबह-सुबह 18 ओवरलोडेड ट्रक जप्त किए गए जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक ने बताया कि, पकड़े गए ट्रकों से 18 लाख रुपयों की राजस्व की प्राप्ति हुई है. उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाता रहता है. कई बार वाहन चालक प्रशासन को चकमा देने में सफल रहते हैं लेकिन, अक्सर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाती रहती है. उन्होंने बताया कि आगे भी नियमित रूप से यह अभियान चलाया जाता रहेगा.










Post a Comment

0 Comments