कल से 45 पार के लोगों को लगेगा टीका ..

बताया कि वैक्सीनेशन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बेहद आवश्यक है. ऐसे में लोगों को इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. बता दें कि, 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का कार्य विभिन्न केंद्रों पर चल रहा है. 
वैक्सीन लेते केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे

 





- रविवार को 46 सौ लोगों को दी गई वैक्सीन
- आज भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मिल रहा टीका

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कल से जिले में 45 वर्षों से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए वैक्सीन की आवश्यक खेप सोमवार को जिले में पहुंच जाएगी. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने बताया कि रविवार को 46 सौ लोगों का टीकाकरण हुआ, जिसमें केंद्रीय कारा के 800 कैदी भी शामिल थे. 

उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बेहद आवश्यक है. ऐसे में लोगों को इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. बता दें कि, 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का कार्य विभिन्न केंद्रों पर चल रहा है. जिसके लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक कराना पड़ रहा है. इसके अतिरिक्त जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है वह सेंटर पर जाकर भी स्लॉट बुक करा सकते हैं.











Post a Comment

0 Comments