आरओबी के निर्माण समेत अन्य मुद्दों पर सांसद को घेरेगी कांग्रेस ..

इटाढ़ी आर.ओ.बी. को लेकर 2012 के दिसंबर महीने में उनके नेतृत्व में इटाढ़ी गुमटी के पास रेल चक्का जाम किया था और 2013 में केंद्र में बैठी कांग्रेस की सरकार ने आरओबी के निर्माण के स्वीकृति दे दी थी लेकिन, स्थानीय सांसद पिछले सात वर्षों से उस पर राजनीतिक रोटियां सेंकते आ रहे हैं. 

 





- जनता की अदालत में सांसद से मांगा जाएगा 7 साल के कार्यकाल का हिसाब
- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टीएम चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने कहा कि आगामी 2 जुलाई को कांग्रेस पार्टी जनता की अदालत में स्थानीय सांसद एवं स्वास्थ व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे से उनके सात वर्षों के कार्यकाल में संसदीय क्षेत्र में हुए विकास पर जवाब मांगेगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि, उनका कार्यकाल झूठे आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं है. पिछले लोकसभा चुनाव में इटाढ़ी आरओबी का इन्होंने शिलान्यास किया आखिर वह शिलान्यास कैसा जो आज तक उसके निर्माण पर ग्रहण लगा हुआ है. चौसा आर.ओ.बी. का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. इटाढ़ी आर.ओ.बी. को लेकर 2012 के दिसंबर महीने में उनके नेतृत्व में इटाढ़ी गुमटी के पास रेल चक्का जाम किया था और 2013 में केंद्र में बैठी कांग्रेस की सरकार ने आरओबी के निर्माण के स्वीकृति दे दी थी लेकिन, स्थानीय सांसद पिछले सात वर्षों से उस पर राजनीतिक रोटियां सेंकते आ रहे हैं. निर्माण शुरू भी हुआ तो अज्ञात कारणों से बंद हो गया.










Post a Comment

0 Comments