कहा कि, गंगा दशहरा के मौके पर मां गंगा के दर्शन मात्र से कई पाप खत्म हो जाते हैं. संक्रमण के नियमों को लेकर प्रशासन के द्वारा लोगों की सुरक्षा हेतु गंगा में स्नान करने से रोक लगाई गई है ऐसे में लोग अपने-अपने घरों से मां गंगा को स्मरण करें.
- मौजूद रहे गंगा तथा समाज से जुड़े लोग
- कहा, संक्रमण से बचने के लिए गंगा में स्नान से करें परहेज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गंगा दशहरा के मौके पर स्थानीय रामरेखा घाट पर कोविड-19 नियमों के पालन के साथ गंगा आरती की गई. इस दौरान नमामि गंगे से जुड़े सौरभ तिवारी, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, व्यवसायी प्रकाश पांडेय, भीम सिंह समेत कई श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे.
मौके पर सौरभ ने कहा कि, गंगा दशहरा के मौके पर मां गंगा के दर्शन मात्र से कई पाप खत्म हो जाते हैं. संक्रमण के नियमों को लेकर प्रशासन के द्वारा लोगों की सुरक्षा हेतु गंगा में स्नान करने से रोक लगाई गई है ऐसे में लोग अपने-अपने घरों से मां गंगा को स्मरण करें. डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि पहले से ही कहा गया है कि, मन चंगा तो कठौती में गंगा. ऐसे में संक्रमण रोधी नियमों का अनुपालन करते हुए वर्तमान परिस्थितियों में गंगा स्नान से परहेज करें.
वीडियो:
0 Comments