रोटरी की पॉजिटिव हेल्थ कैंप में साढ़े 3 सौ लोगों की हुई नि:शुल्क जांच ..

रोटरी की जिला इकाई के द्वारा मंगलवार को दिन में 10:30 बजे से श्री चन्द्र मंदिर पर प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ (पीपीएच) कैम्प लगाया गया जिसके अंतर्गत मुफ़्त ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वज़न एवं लम्बाई जाँच की गई. अध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी ने बताया कि प्रत्येक माह यह शिविर लगाया जायेगा. 





- श्री चंद मंदिर में आयोजित था निःशुल्क शिविर
- अध्यक्ष ने कहा, हर माह आयोजित किया जाएगा शिविर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: रोटरी की जिला इकाई के द्वारा मंगलवार को दिन में 10:30 बजे से श्री चन्द्र मंदिर पर प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ (पीपीएच) कैम्प लगाया गया जिसके अंतर्गत मुफ़्त ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वज़न एवं लम्बाई जाँच की गई. अध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी ने बताया कि प्रत्येक माह यह शिविर लगाया जायेगा. इस प्रोजेक्ट का संचालन मंजेश केशरी के द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से कराया गया. शाम तक 327 लोगों की जाँच की गई. 


शिविर में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय की उपस्थिति रही. उन्होंने रोटरी के प्रयास की सराहना की. इस मौक़े पर सचिव दीपक अग्रवाल, डॉ. सी.एम. सिंह, असिस्टेंट गवर्नर संजय सर्राफ़, टी.एन.चौबे, अनिल मानसिंहका , सुमित मानसिंहका, राजेश केशरी, प्रभुनाथ प्रसाद, शिवाधार तिवारी, कृष्णा नन्द सिंह, मीना सिंह, राजकुमार सिंह, साहिल, गोपाल केशरी, आशुतोष अस्थाना, सत्येन्द्र सिंह, रौट्रैक्ट के वेद प्रकाश, सूरज एवं किशन,पूर्व सदस्य दिनेश जयसवाल, वार्ड 25 के पार्षद रमेश कुमार की मौजूद रहे.








Post a Comment

0 Comments