आनंद कुमार ओझा का तबादला, ए.के. वर्मा होंगे नए एलडीएम ..

बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार एलडीएम आनंद कुमार ओझा को शनिवार को पटना योगदान देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही नए एलडीएम ए के वर्मा को भी अगले 24 घंटों के अंदर योगदान देने को कहा गया है. 
आनंद कुमार ओझा





- शनिवार को पटना योगदान देने का था निर्देश
- 24 घंटे के अंदर नए एलडीएम लेंगे प्रभार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अग्रणी बैंक प्रबंधक आनंद कुमार ओझा का तबादला पटना हो गया है. उनके स्थान पर भोजपुर के एलडीएम ए.के. वर्मा अब बक्सर के अग्रणी बैंकों के नए प्रबंधक होंगे. बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार एलडीएम आनंद कुमार ओझा को शनिवार को पटना योगदान देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही नए एलडीएम ए के वर्मा को भी अगले 24 घंटों के अंदर योगदान देने को कहा गया है. 

बता दें कि, आनंद कुमार ओझा पिछले तीन वर्षों से बक्सर में अग्रणी बैंक प्रबंधक के पद पर आसीन थे तथा बैंक उपभोक्ताओं तथा ग्राहकों के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य कर रहे थे.







Post a Comment

0 Comments