नदी में डूबे बच्चों के शव बरामद ..

पूरी रात बच्चों की तलाश जारी रही. सुबह तकरीबन 6 बजे नदी से शव बरामद कर लिए गए. उधर, बच्चों का शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घरवालों के करुण-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है.





- भैंस धोने पहुंचे व्यक्ति में नदी में देखे थे बच्चों के शव
- बुधवार दिन में 11 बजे से ही घर से गायब थे बच्चे, गुरुवार की सुबह मिला शव

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: राजपुर थाना के सोनपा गांव में कर्मनाशा नदी में डूबे बच्चों का शव गुरुवार की सुबह नदी से बरामद कर लिया गया, जिसे बाद में पोस्टमार्टम आदि कराते हुए परिजनों के हवाले कर दिया गया वहीं, इस घटना के बाद मृत बच्चों के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाने की तैयारी की जा रही है. 

दरअसल, स्थानीय निवासी गोरख लाल राम के बच्चे ज्ञान प्रकाश (10 वर्ष) व अर्चना (13 वर्ष) बुधवार की दोपहर 11 बजे से घर से गायब थे. परिजन उनकी तलाश कर रहे थे. इसी बीच कर्मनाशा नदी में भैंस धोने गए एक व्यक्ति ने बच्चों के शव देखें. उसने बताया कि भैंस के पैर से लग कर पानी की सतह पर आ गए थे. हालांकि, उसे नहीं मालूम था कि, उसके गांव के ही बच्चे गायब हैं. उसने शोर शराबा मचाना शुरू किया. परंतु, जब तक लोग पहुंचते तब तक शव फिर गायब हो गए थे. संभवत: शव पुनः पानी में डूब गए. बाद में काफी तलाश करने के बाद भी बच्चों का अता-पता नहीं चला.

माना जा रहा है कि, बच्चे घर में किसी को बिना बताए नदी में नहाने के लिए चले गए थे और इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गए. बाद में जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. लेकिन कई घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची बाद में ग्रामीण आक्रोशित होने लगे और किसी ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय को इस बात की सूचना दी. जिसके बाद उनके निर्देश पर चौसा अंचल कर्मी मौके पर पहुंचे तथा पूरी रात बच्चों की तलाश जारी रही. सुबह तकरीबन 6 बजे नदी से शव बरामद कर लिए गए. उधर, बच्चों का शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घरवालों के करुण-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है.










Post a Comment

0 Comments