नाबालिक बच्चे से मारपीट मामले में डीएम गंभीर, आदेश पर बाल गृह की औचक जांच ..

बताया कि बाल कल्याण समिति के द्वारा यह सूचना मिली थी कि, बाल गृह में एक नाबालिक बालक के साथ मारपीट की गई थी. इस सूचना के आलोक में अधिकारियों की टीम जांच के लिए गई है. अगर मामला सही पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.





- कई घंटों से अधिकारी कर रहे हैं बालगृह की जांच
- डीएम ने कहा शिकायत ससत्यच पाने पर होगी कार्रवाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बाल गृह में रह रहे एक नाबालिग बच्चे से मारपीट किए जाने के मामले की शिकायत करने पर जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर अधिकारियों की एक टीम शुक्रवार की शाम बालगृह की जांच करने के लिए पहुंची. इस टीम में डीआरडीए निदेशक सह अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद एवं एडीसीपी शामिल हैं. आज शाम 7 बजे से प्रारंभ हुई तथा रात्रि 9 बजे तक जारी थी. 

इस बाबत पूछे जाने पर जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बताया कि बाल कल्याण समिति के द्वारा यह सूचना मिली थी कि, बाल गृह में एक नाबालिक बालक के साथ मारपीट की गई थी. इस सूचना के आलोक में अधिकारियों की टीम जांच के लिए गई है. अगर मामला सही पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.









Post a Comment

0 Comments