क्रिस्टल किचन में लीजिए मुगलई व इटालियन भोजन का आनंद ..

यहां आने वाले सभी ग्राहकों को वेज तथा नॉन वेज लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे. साथ ही साथ इंटीरियर को इतने बेहतरीन ढंग से सजाया गया है कि यहां आने के बाद उन्हें बेहद सुकून महसूस होगा. लोग यहां अपने परिजनों तथा दोस्तों के साथ आकर रिफ्रेश हो सकते हैं.




- नगर में खुला क्रिस्टल किचन रेस्ट्रो व कैफे
- बेहतरीन साज़-सज्जा के साथ उत्तम भोजन की व्यवस्था

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में क्रिस्टल किचन रेस्ट्रो एंड कैफे का उद्घाटन स्टेशन रोड स्थित कमलदह पोखर पार्क के समक्ष किया गया. उद्घाटन समाजसेवी कृष्णानंद सिंह के द्वारा फ़ीता काट कर किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी मौजूद रहे. 


इस दौरान रेस्टोरेंट के संचालक निशांत सिन्हा ने बताया कि, नगर के लोगों को बड़े शहरों की तरह वातानुकूलित तथा एक सुखद अनुभूति कराने वाले रेस्टोरेंट एंड कैफे का उद्घाटन क्रिस्टल किचन के रूप में किया गया है. यहां आने वाले सभी ग्राहकों को वेज तथा नॉन वेज लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे. साथ ही साथ इंटीरियर को इतने बेहतरीन ढंग से सजाया गया है कि यहां आने के बाद उन्हें बेहद सुकून महसूस होगा. लोग यहां अपने परिजनों तथा दोस्तों के साथ आकर रिफ्रेश हो सकते हैं. यहां इनडोर तथा आउटडोर दोनों जगह बैठकर भोजन का लुत्फ उठाने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि उनके यहां इंडियन, मुगलई, तंदूर, इटालियन आइटम्स मौजूद हैं. इसके अतिरिक्त शाकाहारी तथा मांसाहारी दोनों तरह के भोजन की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. 


मौके पर व्यवसायी अनुराग पांडेय, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, युवा सामाजिक कार्यकर्ता गिट्टू तिवारी, वार्ड संख्या 10 के पूर्व वार्ड पार्षद डॉ. निसार अहमद, चंदन कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.








Post a Comment

0 Comments