स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने दिया इस्तीफा ..

अश्विनी चौबे अपने तीन दिवसीय बिहार दौरे पर बक्सर पहुंचे हुए थे. इसी बीच मंगलवार की रात दिल्ली से बुलावा आने पर वह तुरंत ही रवाना हो गए, जहां पहुंचते ही उनसे इस्तीफा मांगा गया और अंततः उन्होंने इस्तीफा दे दिया.





- मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर दिल्ली बुलाए गए थे मंत्री
- कई अन्य मंत्रियों से भी लिया गया है इस्तीफा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार के साथ ही पुराने चेहरों को भी बदला जा रहा है. विस्तार से पूर्व कई केंद्रीय मंत्रियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बक्सर सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से भी इस्तीफा ले लिया गया है. बताया जा रहा है कि अश्विनी चौबे अपने तीन दिवसीय बिहार दौरे पर बक्सर पहुंचे हुए थे. इसी बीच मंगलवार की रात दिल्ली से बुलावा आने पर वह तुरंत ही रवाना हो गए, जहां पहुंचते ही उनसे इस्तीफा मांगा गया और अंततः उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस्तीफा दिया है. निशंक को स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने को कहा गया था. श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने भी इस्तीफा दे दिया है. बंगाल से आने वाली केंद्रीय मंत्री देबोश्री चौधरी ने भी इस्तीफा दे दिया है. सदानंद गौड़ा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समेत अन्य मंत्रियों को भी इस्तीफा देने को कहा गया था.










Post a Comment

0 Comments