ढाई लाख रुपये की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार ..

इसी क्रम में पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव से पुलिस ने झाड़ियों में छिपाकर रखे गए शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है.


 





- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव का है मामला
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कई तस्कर पकड़े जा रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव से पुलिस ने झाड़ियों में छिपाकर रखे गए शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि बरामद शराब की कीमत तकरीबन ढाई लाख रुपये है.


इस बाबत मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि रविवार की अहले सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महदह पुल के पास भारी मात्रा में तस्करी की शराब लाई गई है और तस्कर उसे वहां से हटाकर आपूर्ति करने ही वाले हैं. आनन-फानन में पुलिस टीम तैयार कर बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई. जैसे ही पुलिस द्वारा टीम महदह पुल के पास पहुंची कि वहां बाइक सवार एक युवक दिखाई दिया,जो पुलिस को देखते ही भागने लगा लेकिन, पुलिस बल द्वारा पीछा कर उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में गिरफ्तार युवक की पहचान महदह गांव का निवासी बंटी सिंह उर्फ दिनेश सिंह के रूप में की गई. सख्ती करने पर उसने बताया कि पुल के समीप ही सड़क किनारे झाड़ियों में शराब की खेप छिपाकर रखी गई है. 

पेटियों को बाहर निकालने के बाद थाने लाकर गिनती करने पर कुल 28 पेटी 180 एमएल अंग्रेजी शराब पाई गई. इस मामले में तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास मौजूद अपाचे बाइक को जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लगभग ढाई लाख से अधिक की 241.92 लीटर शराब जब्त की गई है.










Post a Comment

0 Comments