वयोवृद्ध समाजसेवी का निधन ..

उनके निधन के पश्चात गांव के कई गणमान्य व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में ग्रामीणों ने कहा कि, पारसनाथ सिंह सादा जीवन उच्च विचार को मानने वाले व्यक्ति थे. वह सब के प्रति स्नेह रखा करते थे. उनके निधन से जो रिक्ति हुई है उसे भर पाना बेहद मुश्किल है.




- धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता गांव के थे निवासी
- 95 वर्ष की अवस्था में हुआ निधन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता गांव निवासी समाजसेवी पारसनाथ सिंह (95 वर्ष) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वह स्थानीय सरपंच नीलम देवी के ससुर तथा शिवजी सिंह के पिता थे. सोमवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन के पश्चात गांव के कई गणमान्य व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में ग्रामीणों ने कहा कि, पारसनाथ सिंह सादा जीवन उच्च विचार को मानने वाले व्यक्ति थे. वह सब के प्रति स्नेह रखा करते थे. उनके निधन से जो रिक्ति हुई है उसे भर पाना बेहद मुश्किल है.

स्वर्गीय पारसनाथ सिंह अपने पीछे 3 पुत्र दो पुत्रियों समेत नाती-पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. परिजनों ने बताया कि वह बहुत स्वाभिमानी व्यक्ति थे. ऐसे में कभी भी उन्होंने मेहनत का साथ नहीं छोड़ा. वह खेती बारी कर अपने बच्चों का लालन-पालन करते रहे. कभी भी उन्हें सरकार के मदद की दरकार नहीं पड़ी.







Post a Comment

0 Comments