वीडियो: गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से प्रभावित हुए 3 दर्जन से ज्यादा गांव, डीएम ने लिया हालात का जायजा, कहा - जल्द बन सकते हैं राहत के आसार ..

कहा कि बक्सर में गंगा का जलस्तर 2016 के उच्चतम स्तर पर नहीं पहुंचा. 26 अगस्त 2016 में गंगा का जलस्तर 61.25 मीटर तक पहुंचा था लेकिन, अबकी बार ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा इलाहाबाद में  लगातार गंगा जलस्तर में कमी आ रही है ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है गंगा का जलस्तर अब 1 मीटर से ज्यादा नहीं बढ़ सकता है.
चौसा में ट्यूब के सहारे पशु चारा ले जाता युवक

 




चौसा - मोहनिया मार्ग


 
- कई इलाकों का संपर्क मुख्य सड़क पर कटा, हो रहा नावों का परिचालन
-  बाढ़ प्रभावित इलाकों में डीएम ने दी जल्द राहत अभियान चलाने की जानकारी


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से दियारा इलाके के 3 दर्जन से ज्यादा गांव प्रभावित हैं, जिनके निवासियों ने अब बांध पर शरण ली है. उधर, सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत के मिल्किया, गोसाईपुर, चक्रहंसी, जरीगांवा, गोविंदपुर समेत आधा दर्जन से ज्यादा गांव बाढ़ से मुख्य रूप से प्रभावित हुए हैं. वहीं, चौसा इटाढ़ी प्रखंड के कई गाँवों का संपर्क मुख्य सड़क से कट गया है वहां नौका परिचालन हो रहा है. इसके अतिरिक्त बक्सर वाराणसी मार्ग (चौसा-मोहनिया मार्ग) के घेराबंदी करा दी गई है उस से आवागमन बंद हो गया है. 
चौसा के बाढ़ प्रभावित इलाकों जायजा लेती जिला परिषद सदस्य बसंती देवी व डीएम- एसपी तथा एसडीएम


इसी बीच जिला पदाधिकारी अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया दौरान. उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय भी मौजूद थे.  वह चौसा इलाके में गए जहां उन्होंने कर्मनाशा से प्रभावित गांवों के बारे में जानकारी ली. जहां जिला परिषद सदस्य बुचिया देवी उर्फ बसंती देवी भी मौजूद थी. साथ ही उन्होंने बक्सर में भी विभिन्न गंगा घाटों तथा तटीय इलाकों में पहुंचे और बढ़ते जलस्तर से प्रभाव की जानकारी ली.
इटाढ़ी का नज़ारा


डीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बक्सर में गंगा का जलस्तर 2016 के उच्चतम स्तर पर नहीं पहुंचा. 26 अगस्त 2016 में गंगा का जलस्तर 61.25 मीटर तक पहुंचा था लेकिन, अबकी बार ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा इलाहाबाद में  लगातार गंगा जलस्तर में कमी आ रही है ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है गंगा का जलस्तर अब 1 मीटर से ज्यादा नहीं बढ़ सकता है.
नगर के गंगा तटीय इलाके की स्थिति


बनाए जा सकते हैं सामुदायिक रसोई घर:

डीएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सामुदायिक रसोई घरों का निर्माण किया जाएगा. जहां बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों कि अन्य जरूरतों का भी ध्यान रखा जा रहा है नौका परिचालन आदि भी किया जा रहा है.


नगर के गंगा तटीय इलाकों के लोगों ने बताई अपनी व्यथा:

नगर परिषद क्षेत्र के गंगा तटीय इलाके के लोगों ने अपनी कथा बताई उन्होंने कहा कि इस इलाके में जल जमाव हो जाने के कारण अब आने जाने में परेशानी हो रही है साथ ही साथ उस वाले जीव जंतुओं का भी खतरा बना हुआ है. अभी दो दिनों पूर्व ही बंगला घाट के समीप एक कोबरा सांप रेस्क्यू किया गया था.

नाथ बाबा मंदिर के पास सेल्फी लेते लोग


लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना गंगा का बढ़ता जलस्तर

उधर, गंगा का बढ़ता जलस्तर नगर के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. नगर के नाथ बाबा मंदिर, रामरेखा घाट के साथ-साथ वीर कुंवर सिंह सेतु पर भी सैकड़ों की संख्या में लोग देखे जा रहे हैं. जहां लोग सेल्फी आदि ले रहे हैं और बाढ़ के नजारे को देखकर यह अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस बाढ़ की विभीषिका से कितने लोग परेशान होंगे?

वीर कुंवर सिंह सेतु पर मौजूद युवक

वीडियो: 











Post a Comment

0 Comments